कृषि मंत्री रविंद्र चौबे का बयान, फसलों के लिए पानी हमारी प्राथमिकता, आज शाम तक बांध से पानी छोड़ने के निर्देश | Agriculture Minister Ravindra Choubey's statement, water for crops is our priority

कृषि मंत्री रविंद्र चौबे का बयान, फसलों के लिए पानी हमारी प्राथमिकता, आज शाम तक बांध से पानी छोड़ने के निर्देश

दुर्ग संभाग के किसानों को बड़ी राहत देने वाला कृषि मंत्री रविंद्र चौबे का बयान सामने आया है। मंत्री ने कहा कि फसलों के लिए पानी छोड़ना प्राथमिकता है, गंगरेल व तांदुला बांध से पानी छोड़ा जाएगा।

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:54 PM IST, Published Date : August 16, 2021/4:16 pm IST

रायपुर। minister ravindra choubeys statement : दुर्ग संभाग के किसानों को बड़ी राहत देने वाला कृषि मंत्री रविंद्र चौबे का बयान सामने आया है। मंत्री ने कहा कि फसलों के लिए पानी छोड़ना प्राथमिकता है, गंगरेल व तांदुला बांध से पानी छोड़ा जाएगा।

ये भी पढ़ें:  सड़क पर दौड़ा रेल इंजन, लोगों में मची भगदड़, जांच के लिए पहुंचे रेलवे के बड़े अधिकारी

minister ravindra choubeys statement : मंत्री ने आज शाम तक पानी छोड़ने के निर्देश दिए हैं, मंत्री ने कहा कि बिलासपुर संभाग के बांधों से भी पानी छोड़ रहे हैं।

ये भी पढ़ें: पहलवान बालियान और दीपक विश्व जूनियर चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में

बता दें कि मौसम की बेरुखी के कारण धान की फसल को पानी की आवश्यकता है, ऐसे में मंत्री द्वारा बांध से पानी छोड़ने का बयान किसानों को राहत देने वाला है।

शहर के 3 लाख लोगों तक नहीं पहुंचेगा पीने का पानी, इस वजह से 12 टंकियों में पानी की आपूर्ति बंद