Ambikapur News: अब खुद ही वेटिंलेटर पर आई स्वास्थ्य व्यवस्था! अस्पताल की इस लापरवाही से जज्जा-बच्चा की मौत, पल भर में उजड़ गई परिवार की खुशियां
अंबिकापुर में अस्पताल की लापरवाही ने एक परिवार की खुशियां पल भर में उजाड़ दी। सूरजपुर जिला अस्पताल में डॉक्टर न होने के कारण गर्भवती महिला को अंबिकापुर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही प्रसव हुआ और अस्पताल पहुँचने से पहले मां-बच्चा दोनों की मौत हो गई। परिजन अस्पताल की लापरवाही पर हंगामा कर रहे हैं।
Ambikapur News/ Image Source: IBC24
- सूरजपुर जिला अस्पताल में डॉक्टर न होने की वजह से महिला को अंबिकापुर रेफर किया गया।
- रास्ते में एम्बुलेंस में असुरक्षित प्रसव हुआ, दोनों की मौत हो गई।
- परिवार का आरोप: अगर डॉक्टर मौजूद होते तो मां-बच्चा बच सकता था।
Ambikapur News अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मंगलवार की सुबह इलाज में लापरवाही की वजह से प्रसूता और बच्चे की मौत हो गई। सूरजपुर जिला अस्पताल में डॉक्टर न होने की वजह से गर्भवती को अंबिकापुर रेफर किया गया और रास्ते में ही महिला ने असुरक्षित तरीके से प्रसव किया। अस्पताल पहुँचने पर दोनों की मृत्यु हो गई। फिलहाल इस पूरे मामले में परिजनों ने जिला अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
एम्बुलेंस में हुआ बच्चे का जन्म
Ambikapur News मिली जानकारी के अनुसार, सूरजपुर जिले के लाछा निवासी कविता सिंह, पति अदितीय सिंह, नौ महीने की गर्भवती थीं। सोमवार शाम प्रसव पीड़ा होने पर उन्हें परिजन निजी वाहन से सूरजपुर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन उस वक़्त वहां कोई भी डॉक्टर मौजूद नहीं था। नर्सों ने कुछ देर प्रसव का इंतजार किया, फिर महिला को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। परिजन महिला को एम्बुलेंस से अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज ले जा रहे थे और रास्ते में ही उसका असुरक्षित प्रसव हो गया।
अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने घोषित किया मृत
Ambikapur News अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने मां और बच्चे दोनों को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने महिला और बच्चे की मौत के बाद अस्पताल में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। उनका कहना है कि अगर सूरजपुर में डॉक्टर मौजूद होते तो शायद महिला बच सकती थीं।

Facebook



