गोरखपुर में फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश,दो गिरफ्तार

गोरखपुर में फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश,दो गिरफ्तार

गोरखपुर में फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश,दो गिरफ्तार
Modified Date: December 9, 2025 / 12:32 am IST
Published Date: December 9, 2025 12:32 am IST

गोरखपुर (उप्र), आठ दिसंबर (भाषा) गोरखपुर में पुलिस ने एक फर्जी कॉल सेंटर से कथित तौर पर संचालित एक साइबर धोखाधड़ी गिरोह का भंडाफोड़ किया है और दो प्रमुख सदस्यों को गिरफ्तार किया है । अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार ये गिरफ़्तारी रविवार शाम गुलरिहा इलाके से की गईं। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने एक किराए के कार्यालय में अवैध धंधा शुरू किया था और विज्ञापनों और साक्षात्कारों के माध्यम से युवा लड़कियों, जिनमें से कई नाबालिग थीं, को भर्ती किया था।

उसने बताया कि इन लोगों को ‘फेयर प्ले 247’ जैसे ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म पर दांव लगाने के लिए लोगों को लुभाने के लिए आकर्षक योजनाओं की पेशकश करते हुए भ्रामक प्रचार कॉल करने का निर्देश दिया गया था।

 ⁠

पुलिस के अनुसार, शुरुआत में लोगों को छोटी रकम जिताई जाती थी, एक बार उनका विश्वास जीतने के बाद गिरोह उनके बैंक के विवरण मांगता था और उनके खातों से पैसे निकाल लेता था। कथित तौर पर इस समूह ने गरीब व्यक्तियों को छोटे नकद प्रोत्साहन का लालच देकर कई ‘म्यूल’ खाते खोले।

यह रैकेट हाल ही में पीलीभीत पुलिस द्वारा एक ऐसे ही फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करने के बाद सामने आया, जिसके संचालकों ने गोरखपुर के एक समूह को प्रशिक्षित किया था।

इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए, गुलरिहा पुलिस ने नारायणपुर निवासी राकेश प्रजापति और भटहट निवासी जनेय आलम को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने परिसर से छह लैपटॉप, तीन मोबाइल फोन, चार हेडसेट और अन्य उपकरण जब्त किए। जांचकर्ताओं ने बताया कि रैकेट से जुड़े ‘म्यूल’ खातों में प्रतिदिन 10-15 लाख रुपये का लेनदेन होता था।

गुलरिहा थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) विजय प्रताप सिंह ने कहा कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी और रैकेट से जुड़े सभी लोगों के खिलाफ सबूतों के आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा।

भाषा सं आनन्द शोभना

शोभना


लेखक के बारे में