Ambikapur News: सरगुजा में गजराज का उत्पात! दो दिनों में चार ग्रामीणों को उतारा मौत के घाट, निगरानी में जुटा अमला

Ambikapur News: गजराज के हमले से मौत के कुल आंकड़े निकाले तो महज 02 दिनों के भीतर सरगुजा में कुल 04 लोगों की जान गजराज के हमले से गई है

Ambikapur News: सरगुजा में गजराज का उत्पात! दो दिनों में चार ग्रामीणों को उतारा मौत के घाट, निगरानी में जुटा अमला

Ambikapur News, image source: ibc24

Modified Date: July 31, 2025 / 08:49 pm IST
Published Date: July 31, 2025 8:49 pm IST
HIGHLIGHTS
  • दो दिनों के भीतर 4 लोगों की ले ली जान
  • अमरजीत भगत ने हाथी पीड़ित परिवार से मुलाकात की
  • विधायक रामकुमार टोप्पो ने की पीड़ित परिवार से बात
  • वन विभाग ने दिया मुआवजा

अंबिकापुर: Ambikapur News, छत्तीसगढ़ के सरगुजा में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। गजराज का अलग-अलग दल सरगुजा में एक तरफ जहां भोजन की तलाश में रिहायशी इलाकों की ओर रुख करते हुए बेखौफ होकर घूम रहा है। तो वहीं दूसरी ओर गजराज का सामना अगर इंसानों से हो रहा है, तो गजराज का दल आक्रामक होकर खूनी तांडव मचाते हुए इंसानों की जान ले रहा है।

दो दिनों के भीतर 4 लोगों की ले ली जान

आपको बता दें कि सरगुजा जिले में हाथियों के उत्पात से आज ही लुण्ड्रा रेंज में पिता-पुत्री यानी 02 और सीतापुर रेंज में खेत में काम करने गए 01 ग्रामीण की मौत हुई है। यानी जिले के सीतापुर और लुण्ड्रा को मिलाकर कुल 03 लोगों की दर्दनाक मौत गजराज के उत्पात के कारण हुई है। वहीं गजराज के हमले से मौत के कुल आंकड़े निकाले तो महज 02 दिनों के भीतर सरगुजा में कुल 04 लोगों की जान गजराज के हमले से गई है। हाथियों के खूनी तांडव मचाने के बीच दहशत के माहौल में ग्रामीण नजर आ रहें हैं।

read more:  पुणे ‘ड्रग पार्टी’ मामला: पूर्व मंत्री के दामाद समेत पांच आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया

 ⁠

अमरजीत भगत ने हाथी पीड़ित परिवार से मुलाकात की

वहीं आज सीतापुर रेंज के ग्राम देवगढ़ में हाथी के हमलें से हुई ग्रामीण मोहरलाल की मौत की खबर मिलने के बाद घटनास्थल पहुंचकर पूर्व खाद्यमंत्री अमरजीत भगत ने हाथी पीड़ित परिवार से मुलाकात की है। पूर्व खाद्यमंत्री अमरजीत भगत ने बताया कि वन विभाग का अमला हाथियों की निगरानी करने में सक्रिय नजर नहीं आ रहीं है, जिससे ग्रामीणों को सही समय पर अलर्ट नहीं किया जा रहा है जिससे हाथियों का दल रिहायशी इलाकों में घुसकर ग्रामीणों को मौत के घाट उतार रहा है,वहीं पूर्व खाद्यमंत्री अमरजीत भगत ने बताया कि शासन-प्रशासन को हाथियों के उत्पात को कम करने के लिए जल्द ही बेहतर प्लान तैयार करना चाहिए जिससे हाथी और मानव के बीच का द्वंद रोका जा सकें।

read more: एटीएस इन्फ्रास्ट्रक्चर ने आवास परियोजना पूरी होने के बाद ‘स्वामी’ कोष को 190 करोड़ रुपये चुकाए

विधायक रामकुमार टोप्पो ने की पीड़ित परिवार से बात

वहीं दूसरी ओर सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने हाथी पीड़ित परिवार से वीडियो कॉल पर बात करते हुए पीड़ित परिवार को शासन-प्रशासन की ओर से हर संभव मदद दिए जाने की बात कही है। वहीं पूरे मामले में सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने बताया कि वन विभाग का अमला हाथियों के दल की निगरानी में जुटा है। ताकि ग्रामीणों को अलर्ट किया जा सकें।

वन विभाग ने दिया मुआवजा

इधर सरगुजा डीएफओ अभिषेक जोगावत ने भी लुण्ड्रा रेंज के हाथी पीड़ित परिवार और सीतापुर रेंज के ग्राम देवगढ़ के हाथी पीड़ित परिवार को वन विभाग की ओर से मुआवजा के रूप में तात्कालिक आर्थिक सहायता के रूप में ₹25-₹25 हजार की राशि पीड़ित परिवार को दी है और बाद में जनहानि होने के कारण ₹5 लाख 75 हजार रूपये हाथी पीड़ित परिवार को दिए जाने की बात कही है।

इधर सरगुजा डीएफओ अभिषेक जोगावत ने बताया कि लुण्ड्रा और सीतापुर रेंज में आक्रामक हुए हाथियों की निगरानी की जा रहीं है ताकि मौत का आंकड़ा और न बढ़े और हाथी प्रभावित क्षेत्रों के ग्रामीणों को हाथियों के बस्तियों में पहुंचने से पहले अलर्ट किया जा सके। इसके लिए वन विभाग के मैदानी अमले को हाथियों के दल की निगरानी में जुटे रहने का निर्देश दिया है।

read more:  उत्तर प्रदेश: आईएएस अधिकारी शशि प्रकाश गोयल ने मुख्य सचिव का पदभार संभाला


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com