एटीएस इन्फ्रास्ट्रक्चर ने आवास परियोजना पूरी होने के बाद ‘स्वामी’ कोष को 190 करोड़ रुपये चुकाए

एटीएस इन्फ्रास्ट्रक्चर ने आवास परियोजना पूरी होने के बाद ‘स्वामी’ कोष को 190 करोड़ रुपये चुकाए

एटीएस इन्फ्रास्ट्रक्चर ने आवास परियोजना पूरी होने के बाद ‘स्वामी’ कोष को 190 करोड़ रुपये चुकाए
Modified Date: July 31, 2025 / 07:07 pm IST
Published Date: July 31, 2025 7:07 pm IST

नयी दिल्ली, 31 जुलाई (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी एटीएस इन्फ्रास्ट्रक्चर ने सरकार समर्थित ‘स्ट्रेस फंड’ स्वामी को मूलधन और ब्याज के रूप में लगभग 190 करोड़ रुपये चुका दिए हैं, जिसने गुरुग्राम में उसकी रुकी हुई आवास परियोजना में 133 करोड़ रुपये का निवेश किया था।

कंपनी ने स्वामी (सस्ती और मध्यम आय आवास के लिए विशेष खिड़की) निवेश कोष-1 से गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे पर स्थित अपनी आवासीय परियोजना ‘एटीएस मैरीगोल्ड’ के लिए किए गए 133 करोड़ रुपये के निवेश को चुका दिया है।

एटीएस ग्रुप के प्रबंध निदेशक उदयवीर आनंद ने कहा, “हमने गुरुग्राम स्थित अपनी परियोजना ‘एटीएस मैरीगोल्ड’ में 133 करोड़ रुपये की मूल राशि चुकाकर ‘स्वामी’ कोष को निकासी दे दी है।”

 ⁠

कंपनी ने 57 करोड़ रुपये ब्याज के रूप में चुकाए हैं।

उन्होंने कहा कि इस कोष ने परियोजना को पूरा करने में मदद की है, जिसमें छह टावर में 422 इकाइयां हैं।

कंपनी को यह धनराशि ऐसे समय में मिली जब कोविड-19 महामारी के कारण धीमी बिक्री के कारण परियोजना भारी नकदी संकट से जूझ रही थी।

एटीएस इन्फ्रास्ट्रक्चर ने अधिभोग प्रमाण पत्र भी प्राप्त कर लिया है।

इस परियोजना में, स्वामी कोष ने फरवरी, 2021 में प्रवेश किया, जब परियोजना में लगभग 4.5 लाख वर्ग फुट बिना बिका क्षेत्रफल था और बिक्री की गति अपेक्षाकृत धीमी थी।

उस समय औसत मूल्य बिंदु 6,000-6,500 रुपये प्रति वर्ग फुट था। परियोजना में वर्तमान बाजार मूल्य 13,500-15,000 रुपये प्रति वर्ग फुट के दायरे में बताया गया है।

भाषा अनुराग अजय

अजय


लेखक के बारे में