NHM Employees Arrested: गिरफ्तार किए गए आंदोलन कर रहे NHM के कर्मचारी, बोले- लिखित आश्वासन दिए जाने तक जारी रहेगा प्रदर्शन

NHM Employees Arrested: अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर सरगुजा सहित पूरे प्रदेश भर के NHM कर्मचारियों के द्वारा लामबंद होकर सरकार से अपनी मांगो को पूरा करने के लिए अनिश्चितकालीन आंदोलन किया जा रहा है।

NHM Employees Arrested: गिरफ्तार किए गए आंदोलन कर रहे NHM के कर्मचारी, बोले- लिखित आश्वासन दिए जाने तक जारी रहेगा प्रदर्शन

CG NHM Protest News

Modified Date: September 18, 2025 / 06:04 pm IST
Published Date: September 18, 2025 5:54 pm IST
HIGHLIGHTS
  • NHM के कर्मचारियों ने कलाकेंद्र मैदान में अपनी गिरफ्तारी दी
  • सरकार और आंदोलनकारियों के बीच संघर्ष जारी
  • आज “जेल भरो आंदोलन” का ऐलान

अंबिकापुर: CG NHM Protest News, सरगुजा संभाग के हजारों NHM कर्मचारियों ने आज अंबिकापुर के कलाकेंद्र मैदान में जेल भरो आंदोलन के तहत रैली निकालकर पुलिस को अपनी गिरफ्तारी दी है। आपको बता दें कि अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर सरगुजा सहित पूरे प्रदेश भर के NHM कर्मचारियों के द्वारा लामबंद होकर सरकार से अपनी मांगो को पूरा करने के लिए अनिश्चितकालीन आंदोलन किया जा रहा है।

NHM के कर्मचारियों ने कलाकेंद्र मैदान में अपनी गिरफ्तारी दी

इसी कड़ी में आज NHM के कर्मचारियों ने कलाकेंद्र मैदान में अपनी गिरफ्तारी दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार उनकी जायज मांगों को पूरा करने के लिए लिखित आश्वासन नहीं दे रहीं है। जिससे वे सड़क पर आ गए हैं। वहीं इसकी जानकारी देते हुए NHM कर्मचारी संघ की सरगुजा जिला अध्यक्ष शिल्पी राय ने बताया कि सरकार उनकी मांगों को पूरा करने का लिखित आश्वासन जब तक नहीं देगी तब तक उनका ये अनिश्चितकालीन आंदोलन जारी रहेगा।

 ⁠

read more:  इंडियन ऑयल की शिपिंग कॉरपोरेशन के संयुक्त उद्यम से 10 तेल टैंकर खरीदने की तैयारी

NHM Worker Arrested: गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में एनएचएम (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन) कर्मचारियों की हड़ताल को लेकर सरकार और आंदोलनकारियों के बीच संघर्ष जारी है। बीते दिनों स्वास्थ्य सचिव अमित कटारिया ने सभी जिलों के सीएमएचओ (मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी) को सख्त निर्देश दिए थे कि जो भी कर्मचारी हड़ताल खत्म कर काम पर नहीं लौटे हैं, उन्हें गुरुवार यानि आज ही व्यक्तिगत कानूनी आदेश जारी कर बर्खास्त कर दिया जाए। इसके साथ ही सभी जिलों को खाली हुए पदों की सूची तैयार करने और तत्काल भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य सचिव ने साफ कहा है कि भर्ती का कैलेंडर सख्ती से तय होगा और किसी भी हालत में सेवाएं प्रभावित नहीं होने दी जाएंगी।

read more: Rajgarh News: भाजपा नेता गिरफ्तार, कोर्ट के आदेश पर घर पहुंची थी पुलिस के साथ की झूमाझटकी, देखें वीडियो 

आज “जेल भरो आंदोलन” का ऐलान

NHM Employees Arrested सरकार के इस आदेश से हड़ताली कर्मचारियों में खलबली मच गई। वहीं दूसरी ओर एनएचएम संविदा कर्मचारियों ने सरकार के कड़े रुख का जवाब देने के लिए आज “जेल भरो आंदोलन” का ऐलान किया है। कर्मचारी संगठन का कहना है कि जब तक उनकी नियमितीकरण, वेतनमान और सेवा सुरक्षा जैसी प्रमुख मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com