Amit Shah CG Visit: देर रात रायपुर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, आज इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल, जगदलपुर में सरेंडर नक्सलियों करेंगे मुलाकात
देर रात रायपुर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, Union Home Minister Amit Shah reached Raipur late night
रायपुरः Amit Shah CG Visit केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इन दिनों छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं। वे देर रात रायपुर पहुंच चुके हैं। स्वामी विवेकानंद विमानतल रायपुर पहुंचने पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, विधायक किरण सिंह देव, डीजीपी अशोक जुनेजा, कलेक्टर डॉ गौरव सिंह, एसपी लाल उम्मेद सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।
Amit Shah CG Visit निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रायपुर में राष्ट्रपति पुलिस कलर्स अवॉर्ड परेड में शामिल होने के बाद जगदलपुर रवाना हो जाएंगे। दोपहर 3 बजे शाह जगदलपुर पहुंचेंगे। यहां पहुंचने के बाद सबसे पहले इंदिरा प्रियदर्शनीय स्टेडियम में बस्तर ओलिंपिक के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसी दौरान वे सरेंडर किए गए नक्सली, नक्सल हिंसा पीड़ित और शहीद परिवार से मुलाकात करेंगे।
पूवर्ती गांव जाने वाले देश के पहले गृहमंत्री
चर्चा है कि हिड़मा के गांव जा सकते हैं। अबूझमाड़ या पूवर्ती गांव जाने की भी चर्चा है। ऐसा होता है, तो ऐसा करने वाले वे देश के पहले गृहमंत्री होंगे। पूवर्ती खूंखार नक्सली हिड़मा का गांव है। यहां पिछले कई सालों से नक्सलियों का कब्जा था। उनकी इजाजत के बिना यहां प्रवेश पर प्रतिबंध था। अब यहां CRPF, DRG, STF और कोबरा ने मिलकर संयुक्त कैंप स्थापित किया है।
अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरा: FAQ
अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर कब पहुंचे?
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह देर रात रायपुर पहुंचे थे। उनका यह दौरा 15 दिसंबर 2024 को शुरू हुआ है।
अमित शाह का रायपुर दौरे में कौन से कार्यक्रम हैं?
अमित शाह रायपुर में राष्ट्रपति पुलिस कलर्स अवॉर्ड परेड में शामिल होंगे, उसके बाद जगदलपुर जाएंगे। वहाँ वे बस्तर ओलिंपिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और सरेंडर किए गए नक्सलियों, नक्सल हिंसा पीड़ितों और शहीद परिवारों से मुलाकात करेंगे।
क्या अमित शाह हिड़मा के गांव जाएंगे?
चर्चा है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हिड़मा के गांव या पूवर्ती गांव जा सकते हैं, जो एक ऐतिहासिक कदम होगा। अगर ऐसा होता है, तो वे देश के पहले गृहमंत्री होंगे जो इस क्षेत्र का दौरा करेंगे।
अमित शाह जगदलपुर में किस कार्यक्रम में शामिल होंगे?
अमित शाह जगदलपुर में बस्तर ओलिंपिक कार्यक्रम में शामिल होंगे और इसके अलावा नक्सल प्रभावित इलाकों के शहीद परिवारों और सरेंडर किए गए नक्सलियों से मुलाकात करेंगे।
अमित शाह के इस दौरे का उद्देश्य क्या है?
अमित शाह का यह दौरा छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद की स्थिति को लेकर सरकार की योजनाओं को प्रोत्साहित करना और सुरक्षा बलों की कार्रवाई को मजबूत करना है, साथ ही क्षेत्रीय विकास कार्यों की समीक्षा भी करेंगे।

Facebook



