Reported By: Devendra Mishra
,Bhilai News/ Image Credit: IBC24 File
धमतरीः CG Panchayat Election 2025 छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान के बीच धमतरी जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां मतदान करने पहुंचे एक मतदाता की मौत हो गई। उंगली में इंक लगाने के बाद वह बेहोश हो गया। धमतरी जिले में यह इस तरह का दूसरा मामला है।
Read More : Liquor Price Hike: मदिरा प्रेमियों को झटका, इस दिन से महंगी हो जाएगी शराब, यहां की दुकानें भी होंगी बंद
CG Panchayat Election 2025 मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला धमतरी विकासखंड के कलारतराई ग्राम पंचायत का है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत यहां पहले चरण में वोटिंग हो रही थी। गांव का मतदाता हिंछाराम साहू मतदान करने पहुंचा था। पर्ची चेक होने के बाद उनके उंगली में नीली स्याही लगाई गई। इसके बाद वह अचानक बेहोश हो गया। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों में उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बता दें कि यह धमतरी जिले में दूसरा मामला है, जब मतदान केंद्र में मतदाता की मौत हुई है। इससे पहले नगरीय निकाय चुनाव के दौरान नगर पंचायत नगरी वार्ड क्रमांक 12 में पोलिंग बूथ में एक मतदाता की मौत हुई थी। पुरानी बस्ती नगर पंचायत नगरी निवासी कुंज बिहारी मतदान केंद्र में अचानक बहोश हो गया। नगरी सिविल हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया।