CG Panchayat Election 2025: धमतरी में एक और मतदाता की मौत, पोलिंग बूथ में नीली स्याही लगाते हुआ बेहोश, एक सप्ताह में दूसरी घटना |

CG Panchayat Election 2025: धमतरी में एक और मतदाता की मौत, पोलिंग बूथ में नीली स्याही लगाते हुआ बेहोश, एक सप्ताह में दूसरी घटना

धमतरी में एक और मतदाता की मौत, पोलिंग बूथ में नीली स्याही लगाते हुआ बेहोश, Another voter died in Dhamtari, fainted while applying blue ink in polling booth

Edited By :   |  

Reported By: Devendra Mishra

Modified Date: February 18, 2025 / 09:00 AM IST
,
Published Date: February 17, 2025 7:50 pm IST
HIGHLIGHTS
  • धमतरी जिले के कलारतराई ग्राम पंचायत का मामला
  • उंगली में नीली स्याही लगाते ही हुआ बेहोश

धमतरीः CG Panchayat Election 2025 छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान के बीच धमतरी जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां मतदान करने पहुंचे एक मतदाता की मौत हो गई। उंगली में इंक लगाने के बाद वह बेहोश हो गया। धमतरी जिले में यह इस तरह का दूसरा मामला है।

Read More : Liquor Price Hike: मदिरा प्रेमियों को झटका, इस दिन से महंगी हो जाएगी शराब, यहां की दुकानें भी होंगी बंद 

CG Panchayat Election 2025 मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला धमतरी विकासखंड के कलारतराई ग्राम पंचायत का है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत यहां पहले चरण में वोटिंग हो रही थी। गांव का मतदाता हिंछाराम साहू मतदान करने पहुंचा था। पर्ची चेक होने के बाद उनके उंगली में नीली स्याही लगाई गई। इसके बाद वह अचानक बेहोश हो गया। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों में उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Read More : Durg Mahila Congress Adhyaksh Video Viral: हार बर्दाश्त नहीं कर पाई महिला कांग्रेस अध्यक्ष, गुस्से में आकर बीजेपी चुनाव प्रभारी से की मारपीट, वायरल हुआ वीडियो 

बता दें कि यह धमतरी जिले में दूसरा मामला है, जब मतदान केंद्र में मतदाता की मौत हुई है। इससे पहले नगरीय निकाय चुनाव के दौरान नगर पंचायत नगरी वार्ड क्रमांक 12 में पोलिंग बूथ में एक मतदाता की मौत हुई थी। पुरानी बस्ती नगर पंचायत नगरी निवासी कुंज बिहारी मतदान केंद्र में अचानक बहोश हो गया। नगरी सिविल हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया।

धमतरी में मतदान के दौरान मतदाता की मौत कैसे हुई?

धमतरी जिले के कलारतराई ग्राम पंचायत में मतदान करने पहुंचे मतदाता हिंछाराम साहू उंगली में नीली स्याही लगवाने के बाद अचानक बेहोश हो गए और इलाज के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

यह धमतरी जिले में दूसरा मामला क्या है?

यह धमतरी जिले में मतदान के दौरान मतदाता की मौत का दूसरा मामला है। इससे पहले नगरीय निकाय चुनाव में एक अन्य मतदाता की मौत मतदान केंद्र में हुई थी।

क्या यह दोनों घटनाएं एक ही प्रकार की हैं?

हां, दोनों घटनाएं एक जैसी हैं, जहां मतदाता मतदान के दौरान बेहोश हुए और इलाज के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

क्या इस घटना के बाद मतदान प्रक्रिया में कोई बदलाव होगा?

फिलहाल इस घटना के बाद मतदान प्रक्रिया में कोई बदलाव की जानकारी नहीं है, लेकिन संबंधित अधिकारियों द्वारा जांच की जा रही है।

धमतरी में चुनाव के दौरान मतदाता की मौत से संबंधित क्या कदम उठाए जा रहे हैं?

स्थानीय प्रशासन और चुनाव आयोग इस मामले की जांच कर रहे हैं और भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा सकते हैं।