Publish Date - February 17, 2025 / 07:08 PM IST,
Updated On - February 17, 2025 / 07:08 PM IST
भोपालः Liquor Price Hike अगर आप शराब पीने के शौकीन है तो यह खबर आपके लिए ही है। अब आपको शराब खरीदने के लिए ज्यादा पैसे देने होंगे। इतना ही नहीं अब सुबह 9:30 बजे से रात 11:30 बजे तक आप शराब खरीद सकेंगे। वहीं रेस्टोरेंट, पर्यटन, होटल, रिसॉर्ट, बार और क्लब में सुबह दसे बजे से शराब की बिक्री शुरू होगी और रात साढ़े 11 बजे तक चालू रहेगी।
Liquor Price Hike दरअसल, सीएम डॉ. मोहन यादव की सरकार ने हाल ही मध्यप्रदेश में नई आबकारी नीति लागू की है। इस नीति में कई नियम जोड़े गए हैं तो कई नियम हटाए भी गए हैं। नई नीति के तहत मध्य प्रदेश में बिना POS मशीन के शराब नहीं मिलेगी। इसके साथ ही धार्मिक क्षेत्र में शराबबंदी के बाद दूसरी जगहों पर दुकान खोलने का फैसला किया गया है। बंद हो चुकी दुकानों से होने वाले घाटे से राजस्व की भरपाई के लिए शराब को महंगा किया जाएगा।
मध्य प्रदेश के 19 पवित्र शहरों और एक ग्राम पंचायत में एक अप्रैल से शराब की दुकानें बंद हो जाएंगी। मध्य प्रदेश सरकार पहले ही इसका फैसला जारी कर चुकी है। नए नियमों के मुताबिक दुकान पर शराब बिक्री का समय सुबह 9:30 बजे से रात 11:30 बजे तक रहेगा। रेस्टोरेंट, पर्यटन, होटल, रिसॉर्ट, बार और क्लब में सुबह दसे बजे से शराब की बिक्री शुरू होगी और रात साढ़े 11 बजे तक चालू रहेगी। वहीं, बार-रेस्टोरेंट और क्लब में 12 बजे तक शराब पी सकते हैं। लाइसेंस धारक बार-क्लब या रेस्टोरेंट अतिरिक्त शुल्क देकर शराब बेचने और पीने की समयावधि बढ़वा सकते हैं।
मध्यप्रदेश में शराब की कीमत 1 अप्रैल से बढ़ने वाली है, और इस दिन से शराब महंगी हो जाएगी।
शराब की दुकानों का समय क्या होगा?
शराब की दुकानें सुबह 9:30 बजे से रात 11:30 बजे तक खुलेंगी। वहीं, रेस्टोरेंट, होटल, रिसॉर्ट, बार और क्लब में शराब की बिक्री सुबह 10 बजे से रात 11:30 बजे तक होगी।
कौन-कौन सी जगहों पर शराब की दुकानें बंद होंगी?
मध्यप्रदेश के 19 पवित्र शहरों और कुछ ग्राम पंचायतों में शराब की दुकानें 1 अप्रैल से बंद हो जाएंगी। इनमें उज्जैन, ओंकारेश्वर, महेश्वर, मंडलेश्वर, और अन्य जगहें शामिल हैं।
कौन-कौन से स्थानों पर शराब की बिक्री का समय बढ़ाया जा सकता है?
बार, रेस्टोरेंट और क्लब में शराब बिक्री का समय अतिरिक्त शुल्क के बदले 12 बजे तक बढ़ाया जा सकता है।
नई आबकारी नीति के तहत शराब की बिक्री के लिए क्या नया नियम लागू किया गया है?
नई आबकारी नीति के तहत अब शराब की दुकान पर POS मशीन से ही शराब मिलेगी।