As soon as the CRPF arrives, my worries end

CRPF के पहुंचते ही मेरी चिंता खत्म हो जाती है, क्योंकि मैं जानता हूं जहां CRPF है, वहां…

CRPF के पहुंचते ही मेरी चिंता खत्म हो जाती है : As soon as the CRPF arrives, my worries end, because I know where the CRPF is, there...

Edited By :   Modified Date:  March 25, 2023 / 10:08 AM IST, Published Date : March 25, 2023/10:08 am IST

बस्तर । बस्तर में आज CRPF अपना 84वां स्थापना दिवस मना रही है। करनपुर कैंप में कोबरा के 201/204 बटालियन के परेड ग्राउंड में कार्यक्रम शुरू हो गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह यहां बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे है। इस बीच गृहमंत्री ने परेड की सलामी ली। शहीद जवानों की पत्नियों वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

यह भी पढ़े :  Petrol-Diesel Price Today : पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुआ बदलाव, आज के ताजा भाव जानें यहां 

अमित शाह बोले, CRPF का जन्म लौह पुरुष सरदार पटेल ने किया था। एक बटालियन से शुरू हुई CRPF आज देश के सभी कोने में मौजूद है। अगर कहीं से अप्रिय घटना की खबर आती है। और फिर पता चलता है कि, वहां CRPF की टीम पहुंच जाती है, तो मेरी चिंता खत्म हो जाती है, क्योंकि मैं जानता हूं जहां CRPF है, वहा सब कुछ अच्छा होगा।

यह भी पढ़े :  ट्रैक्टर से टकराई बाइक, दो युवकों की हुई मौत, पुलिस ने शवों को भेजा पोस्टमार्टम के लिए 

गृह मंत्री अमित शाह ने आगे कहा लोकतंत्र में CRPF का योगदान महत्वपूर्ण है। संसद भवन की रक्षा में महत्वपूर्ण योगदान है। माओवादियों को पीछे धकेलने का महत्वपूर्ण काम हुआ है। माओवादी आदिवासियों तक विकास को पहुंचने नहीं दे रहे थे लेकिन CRPF की मौजूदगी से विकास कार्य से सभी विघ्न दूर हुए है।

यह भी पढ़े :  अमित शाह बोले – माओवादियों की फंडिंग रोकने के लिए ED और NIA के जरिए भी की जा रही कार्रवाई… 

 
Flowers