अमित शाह बोले – माओवादियों की फंडिंग रोकने के लिए ED और NIA के जरिए भी की जा रही कार्रवाई…
अमित शाह बोले - माओवादियों की फंडिंग रोकने : Amit Shah said - Action is also being taken through ED and NIA to stop the funding of Maoists...
नई दिल्ली । बस्तर में आज CRPF अपना 84वां स्थापना दिवस मना रही है। करनपुर कैंप में कोबरा के 201/204 बटालियन के परेड ग्राउंड में कार्यक्रम शुरू हो गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह यहां बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे है। इस बीच गृहमंत्री ने परेड की सलामी ली। शहीद जवानों की पत्नियों वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
Petrol-Diesel Price Today : पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुआ बदलाव, आज के ताजा भाव जानें यहां
इस दौरान अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा देश में हत्या के मामले में 78% की कमी आई। अंतर राज्य सीमा का फायदा जहां माओवादी उठाते थे। अब माओवादियों की फंडिंग रोकने के लिए ED और NIA के जरिए भी की जा रही कार्रवाई है। बस्तर बटालियन के जरिए स्थानीय युवाओं को सीआरपीएफ में भर्ती किया गया। मेडिकल कैंपों में 18,000 से अधिक आदिवासी ग्रामीणों को सहयोग किया गया।
आज से भरे जाएंगे लाडली बहना योजना के फॉर्म, महिलाओं को मिलेंगे 1 हजार रुपए प्रतिमाह…
करीब ढाई घंटे यानी 10:30 बजे तक कार्यक्रम चलेगा।कार्यक्रम में CRPF के DG समेत कई अफसर भी मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि, अमित शाह CRPF की फोटो गैलरी का अवलोकन करेंगे। इस फोटो गैलरी में CRPF के किए गए कामों को दर्शाया गया है। फोटो प्रदर्शनी लगाई गई है।

Facebook



