Atal Bihari Vajpayee University’s 5th convocation: अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में 5वां दीक्षांत समारोह.. सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश प्रशांत मिश्रा होंगे मुख्य वक्ता..
Atal Bihari Vajpayee University's 5th convocation अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय ने 5वां दीक्षांत समारोह.. सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश प्रशांत मिश्रा होंगे मुख्य वक्ता..
Atal Bihari Vajpayee University's 5th convocation
Atal Bihari Vajpayee University’s 5th convocation : रायपुर: बिलासपुर स्थित अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय का 5वां दीक्षांत समारोह 31 अगस्त यानि आने वाले शनिवार को आयोजित किया जाएगा। इस समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल एवं कुलाधिपति रमेन डेका करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अति विशिष्ट अतिथि होंगे एवं अपना आशीर्वचन प्रदान करेंगे। दीक्षांत समारोह वक्ता न्यायमूर्ति प्रशांत कुमार मिश्रा, न्यायाधीश, सर्वोच्च न्यायालय शामिल होंगे। इसके अलावा कार्यक्रम में केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, विधायक अमर अग्रवाल, विधायक धरमलाल कौशिक, विधायक धरमजीत सिंह, विधायक सुशांत शुक्ला, विधायक अटल श्रीवास्तव, विधायक दिलीप लहरिया, छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला रानी डेका काकोटी विशिष्ट अतिथि होंगे। विश्वविद्यालय के कुलपति, आचार्य डॉ. अरूण दिवाकर नाथ वाजपेयी विश्वविद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे।
महिला और बच्चे की पिटाई करने वाली टीआई समेत 5 आरक्षक सस्पेंड, सीएम यादव ने दिए थे निर्देश
इस समारोह में सत्र 2022-23 के विभिन्न संकायों में प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कुल 64 विषयों में विद्यार्थियों को कुल 92 स्वर्ण पदक दिये जायेंगे, जिनमें 28 दानदाताओं द्वारा प्रदत्त स्मृति स्वर्ण पदक भी शामिल है। पी. एच.डी के 48 शोधार्थियों को उपाधि प्रदान की जायेगी। सभी संकाय में उपाधि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की कुल संख्या 35291 है।
Atal Bihari Vajpayee University’s 5th convocation : 30 अगस्त को दोपहर 12:00 बजे दीक्षांत समारोह का रिहर्सल होगा। जिसमें पी. एच.डी. उपाधि तथा गोल्ड मेडल पाने वाले विद्यार्थी सम्मिलित होंगे। प्रदेश में यह प्रथम ऐसा विश्वविद्यालय है जिसमें 02 से 10 मेरिट में आने वाले विद्यार्थियों को प्राविण्य सूची प्रमाण-पत्र दिये जायेंगे। दीक्षांत समारोह के आयोजन के लिए वाटरप्रूफ डोम विश्वविद्यालय परिसर में तैयार किया जा रहा है।


Facebook



