Balod News: बालोद में बारिश ने बढ़ाई मुसीबत! बोरी पुल डूबने से 20 गांवों का संपर्क टूटा, हर साल की वही कहानी से छात्र-छात्राएं भी परेशान
Balod News: बालोद में बारिश ने बढ़ाई मुसीबत! बोरी पुल डूबने से 20 गांवों का संपर्क टूटा, हर साल की वही कहानी से छात्र-छात्राएं भी परेशान
Balod News | Image Source | IBC24
- बालोद में बारिश से टूटा संपर्क,
- बोरी नाले पर पुल डूबा,
- 20 गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क बाधित,
बालोद: Balod News: जिले के ग्राम बोरी भेंगारी मुख्य मार्ग पर स्थित एक नाले ने लगातार तीन दिनों से हो रही भारी बारिश के बाद ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। ग्राम बोरी के पास स्थित यह पुल बारिश के कारण उफान पर है। पुल की ऊंचाई कम होने के कारण नाले का पानी पुल के ऊपर से बह रहा है जिससे आवाजाही पूरी तरह बाधित हो गई है।
Balod News: बारिश के तेज बहाव से पुल के दोनों किनारों की मिट्टी और मुरूम बह गई है, जिससे पुल की स्थिति और भी जर्जर हो गई है। प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनज़र पुल के दोनों छोर पर बैरिकेड्स लगा दिए हैं, ताकि कोई भी व्यक्ति जान जोखिम में डालकर आवागमन न करे। इस पुल के क्षतिग्रस्त होने से पुल के दूसरे छोर पर बसे 20 से अधिक गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय बालोद से पूरी तरह टूट गया है। इससे न केवल ग्रामीणों को रोजमर्रा की जरूरतों के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है बल्कि स्कूल और कॉलेज जाने वाले छात्र-छात्राओं की पढ़ाई भी बुरी तरह प्रभावित हो रही है।
Balod News: बोरी गांव सहित आस-पास के गांवों के विद्यार्थी अब संस्थानों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यह समस्या कोई नई नहीं है। हर साल बारिश के दिनों में यही स्थिति उत्पन्न होती है। पुल की ऊंचाई कम होने और रख-रखाव के अभाव में यह मार्ग हर मानसून में बंद हो जाता है। ग्रामीण पिछले कई वर्षों से इस पुल के उन्नयन और नए पुल निर्माण की मांग कर रहे हैं लेकिन आज तक प्रशासन या जनप्रतिनिधियों की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

Facebook



