Baloda bazar News: आपसी रंजिश में चाकूबाजी, एक युवक की मौके पर मौत, एक गंभीर, क्या है पूरा मामला ?
बलौदाबाजार जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत खटिया पाटी गांव में दो गुटों के बीच खूनी झड़प हो गई। शनिवार रात आपसी रंजिश में हुई चाकूबाजी की वारदात में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई
Baloda bazar News/ image source: IBC24
- बलौदाबाजार के खटिया पाटी गांव में दो गुटों में चाकूबाजी की घटना।
- आपसी रंजिश के चलते एक युवक की मौके पर ही मौत।
- एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती।
Baloda bazar News: बलौदाबाजार: बलौदाबाजार जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत खटिया पाटी गांव में दो गुटों के बीच खूनी झड़प हो गई। शनिवार रात आपसी रंजिश में हुई चाकूबाजी की वारदात में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से गांव में दहशत और तनाव का माहौल है।
क्या है पूरा मामला?
Baloda bazar News: प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार देर रात खटिया पाटी गांव में दो युवकों के बीच किसी पुरानी बात को लेकर कहासुनी हुई, जो धीरे-धीरे हिंसक झगड़े में बदल गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग आपस में भिड़ गए और मामला चाकूबाजी तक पहुंच गया। घटना इतनी तेज़ थी कि लोगों को संभलने का मौका ही नहीं मिला।
एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत
झगड़े के दौरान एक युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए गए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा युवक गंभीर हालत में ज़िला अस्पताल में भर्ती है, जहां उसका इलाज चल रहा है। उसकी हालत भी चिंताजनक बताई जा रही है।
आपसी रंजिश बनी वजह
Baloda bazar News: स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, दोनों गुटों के बीच पिछले कुछ महीनों से आपसी तनाव चल रहा था। छोटे-छोटे विवाद अक्सर होते रहते थे, लेकिन शनिवार को मामला खून-खराबे तक पहुंच गया। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में आपसी रंजिश ही इस हत्या की वजह सामने आ रही है। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं हमलावरों की तलाश तेज़ कर दी गई है। गांव में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

Facebook



