Bhatapara News: छत्तीसगढ़ में बड़ा पोहा घोटाला! 429 टन पोहा बेचकर ब्रोकरों ने 1.71 करोड़ का गबन किया, दो आरोपी गिरफ्तार
Bhatapara News: छत्तीसगढ़ में बड़ा पोहा घोटाला! 429 टन पोहा बेचकर ब्रोकरों ने 1.71 करोड़ का गबन किया, दो आरोपी गिरफ्तार
Bhatapara News/Image Source: IBC24
- पोहा मिल ब्रोकरों ने किया 1.71 करोड़ का गबन,
- ब्रोकरों ने 22 मिल मालिकों से धोखाधड़ी,
- दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,
भाटापारा: Bhatapara News: छत्तीसगढ़ के भाटापारा में पोहा मिल कल्याण समिति से जुड़े 22 पोहा मिल मालिकों के साथ धोखाधड़ी का एक बड़ा मामला सामने आया है। ब्रोकर प्रीतम मंधानी और यश बलानी पर आरोप है कि उन्होंने 429 टन पोहा बिक्री कर कुल 1 करोड़ 71 लाख रुपये का गबन किया। इस मामले में भाटापारा ग्रामीण थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
Read More : महिला से मिलने घर गया था एसआई, बंधक बनाकर महिलाओं ने की जमकर पिटाई, वीडियो हुआ वायरल
Bhatapara News: मिली जानकारी के अनुसार दोनों आरोपी ब्रोकरों ने समिति से जुड़े विभिन्न पोहा मिलों से माल उठाकर उसे अलग-अलग तिथियों में व्यापारियों को बेच दिया। नियमानुसार उन्हें बिक्री की राशि से अपना कमीशन काटकर शेष रकम संबंधित मिल मालिकों को लौटानी थी लेकिन उन्होंने यह राशि लौटाने के बजाय गबन कर ली।
Bhatapara News: मिल मालिकों द्वारा बार-बार भुगतान की मांग के बावजूद ब्रोकरों ने रकम नहीं लौटाई, जिसके चलते पोहा व्यापारी कल्याण समिति ने भाटापारा ग्रामीण थाना में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई करते हुए दोनों ब्रोकरों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में आरोपियों ने गबन की गई राशि को शेयर बाजार में निवेश करने की बात स्वीकार की है।

Facebook



