The havoc of nature in the state, the painful death of a farmer due to

प्रदेश में कुदरत का कहर, आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किसान की दर्दनाक मौत

A Farmer Died Due to Lightning: प्रदेश में कुदरत का कहर, The havoc of nature in the state, the painful death of a farmer due to lightning

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:49 PM IST, Published Date : August 10, 2022/7:49 am IST

बलौदाबाजार।A Farmer Died Due to Lightning: छत्तीसगढ़ में अचानक बदले मौसम ने कहर बरपाया है। आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गई है। बता दें कि यह पूरा मामला बलौदाबाजार के ग्राम रिसदा का है, जहां खेत में काम करने गए किसान की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई है।

कोरोना के बाद अब इस वायरस ने बढ़ाई चिंता, मचा हाहाकार..

दरअसल, बलौदाबाजार के ग्राम रिसदा में रहने वाला किसान अपने खएत में काम करने के लिए गया हुआ था। उसी बीच वह आकाशीय बीजली की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक का नाम नंदकुमार खुंटे है, जिसकी उम्र 48 साल है। मामले की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मर्ग कायम कर जांच मे जुटी गई है।

और भी है बड़ी खबरें…

 

 
Flowers