Balrampur Road Accident: जिले में भीषण हादसा, दो अलग-अलग हादसों में 4 लोगों की मौत 3 घायल, इलाके में पसरा मातम का माहौल
Balrampur Road Accident: जिले में भीषण हादसा, दो अलग-अलग हादसों में 4 लोगों की मौत 3 घायल, इलाके में पसरा मातम का माहौल
Balrampur Road Accident
बलरामपुर। Balrampur Road Accident: बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के दो स्थानों में बीती रात दो सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई है। वहीं तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। पहला सड़क हादसा देर रात को ग्राम भेड़ाघाट के पास हुआ जहां ट्रेलर ने बाइक सवार को कुचल दिया। वहीं सब्जी मंडी के पास तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने पैदल जा रहे 3 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया।
दरअसल, भेड़ाघाट के पास हुए एक्सीडेंट में बाइक सवार चाची भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं ट्रेलर के चालक की अस्पताल में मौत हो गई। ट्रेलर का चालक लगभग 2 घंटे तक अंदर ही फंसा था और सरिया घुस जाने से उसकी मौत हो गई। ट्रेलर का परिचालक गम्भीर रूप से घायल हो गया है। वहीं दूसरी घटना में पिकअप ने देर रात लगभग 1 बजे थाना से पैदल घर जा रहे 3 युवकों को तेज रफ्तार गाड़ी ने कुचल दिया। इसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि 2 लोग घायल हो गए हैं।
Balrampur Road Accident: हादसे की सूचना मिलते ही देर रात को ही घायलों को स्पेशल वाहन से अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए रेफर किया गया है । पुलिस ने बताया कि बाइक सवार मृतक चाची भतीजा अपने रिश्तेदार के यहां बर्थडे में शामिल होने जा रहे थे। वहीं इस घटनाक्रम के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है और आज एक साथ चार अर्थी उठने से पूरा इलाका गमगीन हो गया है।

Facebook



