Balrampur news: दस माह के बच्चे को लेकर फरार हुई मां, पकड़े जाने पर दिया ऐसा जवाब, सुनकर पुलिस भी रह गई दंग

Mother absconded with 10-month-old child दस माह के बच्चे को लेकर फरार हुई मां, पकड़े जाने पर दिया ऐसा जवाब

Balrampur news: दस माह के बच्चे को लेकर फरार हुई मां, पकड़े जाने पर दिया ऐसा जवाब, सुनकर पुलिस भी रह गई दंग

Fed up with husband's harassment, wife ran away from home with 10-month-old child

Modified Date: June 11, 2023 / 05:28 pm IST
Published Date: June 11, 2023 5:27 pm IST

बलरामपुर। जिले के करौंधा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत धनेशपुर से एक 10 माह के बच्चे और उसकी मां के लापता होने के मामले में पुलिस की टीम ने 5 दिनों के भीतर ही उसे बरामद कर लिया है। पति की रिपोर्ट पर पुलिस की टीम ने यह कार्रवाई की है। जब महिला को पुलिस ने बच्चे समेत बरामद किया तो उसने कहा कि पति की प्रताड़ना से तंग आकर वह अपने बच्चे को लेकर चली गई थी।

Read More: महिला ने शादीशुदा युवक को प्रेम जाल में फंसाया, फिर कर दी ऐसी डिमांड कि प्रेमी को देनी पड़ी अपनी जान

धनेशपुर की रहने वाली सुभद्रा लाकड़ा अपने 10 माह के बच्चे को लेकर 5 जून को घर से निकल गई थी। घरवालों को इसके बारे में पता नहीं था उन्हें लगा की किसी ने या तो उसका अपहरण कर लिया है या फिर वह कहीं लापता हो गई है। पुलिस को मामले की जानकारी लगते ही टीम एक्टिव हुई और लगातार पतासाजी करते हुए 5 दिन के भीतर ही पुलिस की टीम ने महिला को बच्चे समेत बरामद कर लिया है।

Read More: एक और लव जिहाद.. मुस्लिम युवक के इन हरकतों से तंग आई हिन्दू महिला, कर डाला ये खौफनाक कांड  

एसडीओपी रितेश चौधरी ने बताया कि महिला अपने पति के ही प्रताड़ना और रोज-रोज के विवाद से तंग आकर अपने बच्चे को लेकर चले गए थे और वह अकेला रहना चाहती थी। पुलिस इस मामले में गुमशुदगी का मामला दर्ज कर विवेचना कर रही थी। इसलिए पुलिस की टीम ने थाना में ही पति-पत्नी को बुलाकर आपसी समझाइश देते हुए उन्हें घर भेज दिया है। IBC24 से अरुण सोनी की रिपोर्ट

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 


लेखक के बारे में