Sarna Pooja MLA Udheshwari Paikra : सरना पूजा में दिखा इस विधायक का खास अंदाज, मांदर की थाप पर महिलाओं के साथ जमकर झूमी
सरना पूजा में दिखा इस विधायक का खास अंदाज, मांदर की थाप...Sarna Pooja MLA Udheshwari Paikra: This MLA's special style was seen in Sarna Pooja
Sarna Pooja MLA Udheshwari Paikra: Image Source-IBC24
बलरामपुर : Sarna Pooja MLA Udheshwari Paikra : जिले के ग्राम पंचायत बघिमा में आज बसंत पंचमी के अवसर पर आदिवासी समुदाय के सरना पूजा समारोह में एक खास और उत्साहपूर्ण घटना देखने को मिली। विधायक उद्धेस्वरी पैकरा ने इस कार्यक्रम में भाग लेते हुए पूजा के बाद मांदर की थाप पर महिलाओं के साथ नृत्य किया, जिससे कार्यक्रम में एक अलग रंग देखने को मिला।
Sarna Pooja MLA Udheshwari Paikra : सरना पूजा के दौरान आदिवासी समुदाय के लोग विधि विधान से पूजा अर्चना कर रहे थे और बाद में भगवान को प्रसन्न करने के लिए नृत्य भी किया गया। विधायक उद्धेस्वरी पैकरा ने इस मौके पर सरना देवता की पूजा करने के बाद मांदर की थाप पर महिलाओं के साथ नृत्य किया, जिससे कार्यक्रम में और भी जोश और उत्साह का माहौल बना।
Sarna Pooja MLA Udheshwari Paikra : इस कार्यक्रम में दूर-दूर से ग्रामीणों की भारी भीड़ भी जुटी थी और सभी ने एकजुटता का परिचय दिया। यह आयोजन न सिर्फ आदिवासी समुदाय के धार्मिक उत्सव का हिस्सा था, बल्कि क्षेत्रीय एकता और सांस्कृतिक धरोहर को भी प्रदर्शित करने का एक शानदार अवसर था।

Facebook



