NMDC स्टील प्लांट से लोहा चोरी की बड़ी वारदात, एक ही नंबर के दो ट्रकों को सुरक्षाबलों ने पकड़ा

Iron theft from NMDC steel plant: बता दें की हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनएमडीसी स्टील प्लांट का उद्धघाटन किया था। उद्घाटन से पहले भी कच्चा लोहा की चोरी के घटना सामने आई थी।

NMDC स्टील प्लांट से लोहा चोरी की बड़ी वारदात, एक ही नंबर के दो ट्रकों को सुरक्षाबलों ने पकड़ा

Iron theft from NMDC steel plant:

Modified Date: December 8, 2023 / 06:02 pm IST
Published Date: December 8, 2023 6:02 pm IST

Iron theft from NMDC steel plant: जगदलपुर। बस्तर जिले के नगरनार स्थित एनएमडीसी स्टील प्लांट से लोहा चोरी करते हुए एक ही नंबर के दो ट्रकों को पकड़ा गया है।केंद्रीय उद्योगीय सुरक्षा बल के जवानों ने दोनों ट्रकों को पकड़ा है। इसके बाद मामले की जानकारी नगरनार थाने में दी गई। शातिर चोरों के द्वारा लोहा चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए एक ही नंबर के दो ट्रकों का उपयोग किया जा रहा था।

इस मामले में सीआईएसएफ के जवानों को चोरी का शक हुआ। जब माल वाहक ट्रक में लोहा ओवरलोड प्राप्त हुआ। इसके बाद सीआईएसएफ के जवानों ने ट्रक को कब्जे में ले लिया। इस बीच दोनों ट्रक के चालक मौके से फरार हो गए। एनएमडीसी के सुरक्षा अधिकारियों ने घटना को लेकर नगरनार थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने चोरी में उपयोग हो रहे वाहनों को जब्त कर लिया है।

इस पर सीएसपी विकास कुमार ने बताया मामले की जांच शुरू कर दी गई है। वाहन मालिकों के साथ पूछताछ के साथ ही यह लोहा कहां ले जाया जा रहा था। इसकी भी जांच की जा रही है। बता दें की हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनएमडीसी स्टील प्लांट का उद्धघाटन किया था। उद्घाटन से पहले भी कच्चा लोहा की चोरी के घटना सामने आई थी। लेकिन तब एनएमडीसी स्टील प्लांट में प्राइवेट सिक्योरिटी के जवान तैनात हुआ करते थे। पिछले मामले में पुलिस ने गिरफ्तारी की कार्यवाही की थी।

 ⁠

read more: Mahua Moitra: ‘जब नाश मनुज पर छाता है…पहले विवेक मर जाता है’, सांसदी जाने के बाद महुआ मोइत्रा ने दिनकर की कविता से साधा निशाना…जानें क्या है इसका अ​र्थ

read more: MLA Ishwar Sahu: चुनाव जीतने के बाद अपने गांव पहुंचे विधायक ईश्वर साहू, लोगों से मिलने मंच पर लगाए भेंट मुलाकात 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com