NMDC स्टील प्लांट से लोहा चोरी की बड़ी वारदात, एक ही नंबर के दो ट्रकों को सुरक्षाबलों ने पकड़ा
Iron theft from NMDC steel plant: बता दें की हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनएमडीसी स्टील प्लांट का उद्धघाटन किया था। उद्घाटन से पहले भी कच्चा लोहा की चोरी के घटना सामने आई थी।
Iron theft from NMDC steel plant:
Iron theft from NMDC steel plant: जगदलपुर। बस्तर जिले के नगरनार स्थित एनएमडीसी स्टील प्लांट से लोहा चोरी करते हुए एक ही नंबर के दो ट्रकों को पकड़ा गया है।केंद्रीय उद्योगीय सुरक्षा बल के जवानों ने दोनों ट्रकों को पकड़ा है। इसके बाद मामले की जानकारी नगरनार थाने में दी गई। शातिर चोरों के द्वारा लोहा चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए एक ही नंबर के दो ट्रकों का उपयोग किया जा रहा था।
इस मामले में सीआईएसएफ के जवानों को चोरी का शक हुआ। जब माल वाहक ट्रक में लोहा ओवरलोड प्राप्त हुआ। इसके बाद सीआईएसएफ के जवानों ने ट्रक को कब्जे में ले लिया। इस बीच दोनों ट्रक के चालक मौके से फरार हो गए। एनएमडीसी के सुरक्षा अधिकारियों ने घटना को लेकर नगरनार थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने चोरी में उपयोग हो रहे वाहनों को जब्त कर लिया है।
इस पर सीएसपी विकास कुमार ने बताया मामले की जांच शुरू कर दी गई है। वाहन मालिकों के साथ पूछताछ के साथ ही यह लोहा कहां ले जाया जा रहा था। इसकी भी जांच की जा रही है। बता दें की हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनएमडीसी स्टील प्लांट का उद्धघाटन किया था। उद्घाटन से पहले भी कच्चा लोहा की चोरी के घटना सामने आई थी। लेकिन तब एनएमडीसी स्टील प्लांट में प्राइवेट सिक्योरिटी के जवान तैनात हुआ करते थे। पिछले मामले में पुलिस ने गिरफ्तारी की कार्यवाही की थी।

Facebook



