MLA Ishwar Sahu: चुनाव जीतने के बाद अपने गांव पहुंचे विधायक ईश्वर साहू, लोगों से मिलने मंच पर लगाए भेंट मुलाकात
MLA Ishwar Sahu: चुनाव जीतने के बाद अपने गांव पहुंचे विधायक ईश्वर साहू, लोगों से मिलने मंच पर लगाए भेंट मुलाकात
MLA Ishwar Sahu
मोहन पटेल, बेमेतरा।
MLA Ishwar Sahu: विधानसभा चुनाव में अपनी जीत हासिल करने के बाद विधायक ईश्वर साहू ने बिरनपुर के सक्ति घाट स्थित माता के मन्दिर पहुंचे। जहां उन्होंन माथा टेक आशीर्वाद लिया। वही पंचायत भवन के पास मंच पर बैठक लगाकर लोगों से भेंट मुलाक़ात भी की।
MLA Ishwar Sahu: वहीं बता दें कि ईश्वर साहू विधायक बनने के बाद भेंट मुलाक़ात करने अपने गांंव पहुंचे थे, विधायक ईश्वर ने कहा कि अब साजा विधानसभा के लोगों को कुछ दिनों बाद साजा मुख्यालय में कार्यालय होगा, जहां पर चुनाव के समय कार्यालय बनाया गया था। वहीॆ अपना निवास एवं कार्यालय भी रहेगा जिससे विधानसभा के जनता को मिलने में किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी। वहीं अपने नए विधायक से मिलने के लिए गांव सहित क्षेत्र के लोगों कि मिलने भीड़ लग गई।

Facebook



