Jagdalpur News: गर्मी शुरू होने से पहले ही सताने लगी पानी की किल्लत, सप्लाई ठप होने से रहवासी परेशान, सामने आई ये बड़ी वजह |

Jagdalpur News: गर्मी शुरू होने से पहले ही सताने लगी पानी की किल्लत, सप्लाई ठप होने से रहवासी परेशान, सामने आई ये बड़ी वजह

Jagdalpur News: गर्मी शुरू होने से पहले ही सताने लगी पानी की किल्लत, सप्लाई ठप होने से रहवासी परेशान, सामने आई ये बड़ी वजह

Edited By :   |  

Reported By: Naresh Mishra

Modified Date:  February 21, 2024 / 01:32 PM IST, Published Date : February 21, 2024/1:10 pm IST

जगदलपुर। Jagdalpur News: जगदलपुर में गर्मी के मौसम से ठीक पहले पेयजल आपूर्ति को लेकर की जाने वाली तैयारियों पर सवाल खड़े हो गए हैं। इंद्रावती नदी से लगे नगर निगम के पावर हाउस वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में एक साथ दो टरबाइन पंप खराब हो गए। इस वजह से शहर में पानी की सप्लाई ठप हो गई। बताया जा रहा है कि गुरुवार को पहला टरबाइन पंप खराब हुआ नगर निगम दूसरे टरबाइन पंप से शहर की पानी सप्लाई व्यवस्था सुचारू करने में लगा हुआ था। इस दौरान दूसरा टरबाइन पंप खराब हो गया जिसके कारण शहर के अधिकतर वार्डों में पानी की सप्लाई बंद हो गई।

Read More: Car Fire In Ujjain: चलती कार में लगी भीषण आग, आसपास के इलाके में मचा हड़कंप, वीडियो आया सामने 

Jagdalpur News:  टरबाइन पंप सुधारने के लिए रायपुर से मैकेनिक बुलवाने पड़े टरबाइन पंपों के खराब होने से शहर के अधिकतर वार्डों में टैंकरों से पानी की सप्लाई करनी पड़ी। कई वार्डों में पानी टैंकर भी समय से पहुंच नहीं पाए। रविवार की शाम को टरबाइन पंपों को सुधार लिया गया। नगर निगम आयुक्त हरिश मंडावी ने शहर में पेयजल व्यवस्था सुचारू होने का दावा किया है, लेकिन गर्मी के मौसम से ठीक पहले टरबाइन पंपों के रख-रखाव में कमी और वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होने से नगर निगम के दावों की पोल जरूर खुल गई है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp