Car Fire In Ujjain: चलती कार में लगी भीषण आग, आसपास के इलाके में मचा हड़कंप, वीडियो आया सामने
Car Fire In Ujjain: चलती कार में लगी भीषण आग, आसपास के इलाके में मचा हड़कंप, वीडियो आया सामने
Car Fire In Ujjain
इंद्रेश चंद्रवंशी, उज्जैन।
Car Fire In Ujjain: उज्जैन से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक चलती हुई कार में आग लग गई। जिसमें इंदौर और बिहार के दो कार सवार बाल-बाल बचे। दरअसल, देवास रोड स्थित नागझिरी चौराहे पर मंगलवार देर रात चलती कार में आग लग गई। कार में सवार दो लोगों ने कार से समय रहते बाहर निकलकर जान बचाई। नागझिरी चौराहे पर इगनिस कार में अचानक आग लग गई थी।
Car Fire In Ujjain: पुलिस के अनुसार कार इंदौर के राजा कुमरावत की है। साथी सतीश कुमार गुप्ता निवासी बिहार के साथ बॉयलर का काम करने उज्जैन आए थे। वापसी के दौरान हादसा हो गया। कार में आग लगते ही दोनों ने तुरंत बाहर निकल कर जान बचाई। इसके बाद आग की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया। हालांकि, तब तक कार काफी जल चुकी थी।

Facebook



