Bastar News: बस्तर में फिर खुली आश्रम व्यवस्था की पोल.. सरकारी छात्रावासों की लापरवाही से फिर दिखी भयावह सच्चाई, खौलते तेल में झुलसा मासूम

छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के बकावंड ब्लॉक में स्थित एक आदिवासी बालक छात्रावास में दर्दनाक हादसा हुआ, जब एक नाबालिग छात्र सुमन भद्रे भोजन बनाते समय खौलते तेल से बुरी तरह झुलस गया। गंभीर हालत में उसे जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। इस घटना ने सरकारी छात्रावासों की सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Bastar News: बस्तर में फिर खुली आश्रम व्यवस्था की पोल.. सरकारी छात्रावासों की लापरवाही से फिर दिखी भयावह सच्चाई, खौलते तेल में झुलसा मासूम
Modified Date: November 12, 2025 / 04:27 pm IST
Published Date: November 12, 2025 4:26 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बस्तर के आदिवासी छात्रावास में छात्र खौलते तेल से झुलसा।
  • अधीक्षक और रसोइए की अनुपस्थिति पर ग्रामीणों ने उठाए सवाल।
  • सरकारी छात्रावासों की सुरक्षा व्यवस्था पर फिर उठा विवाद।

Student Burn in Bastar: जगदलपुर: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में एक बार फिर से आश्रम और छात्रावास व्यवस्था की पोल खुल गई है। बकावंड ब्लॉक के एक आदिवासी बालक छात्रावास से बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है जानकर हर कोई चिंता में है। यहां एक नाबालिग छात्र भोजन तैयार करते समय खौलते तेल से बुरी तरह झुलस गया। घटना के बाद से प्रशासन पर गंभीर सवाल उठाए जा रहे हैं कि आखिर क्यों आज भी सरकारी छात्रावासों में बच्चों से ऐसे खतरनाक काम करवाए जा रहे हैं।

छात्र खुद बना रहा था भोजन

जानकारी के मुताबिक, बालक छात्रावास में रहने वाला छात्र सुमन भद्रे, जो किंजोली गांव का रहने वाला है अपने साथियों के लिए भोजन तैयार कर रहा था। इस दौरान खौलता हुआ तेल अचानक उसके ऊपर गिर गया जिससे उसका चेहरा और शरीर का एक हिस्सा बुरी तरह जल गया। इसके बाद तुरंत छात्र को जिला मुख्यालय स्थित जगदलपुर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहाँ उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

आश्रमों में सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

स्थानीय ग्रामीणों और अभिभावकों ने आरोप कि छात्रावास में लंबे समय से अव्यवस्था बनी हुई है। अधीक्षक और रसोइया अक्सर अनुपस्थित रहते हैं और छात्रावास की पूरी जिम्मेदारी खुद छात्रों पर छोड़ दी जाती है। ये घटना कोई पहली नहीं है। बस्तर और उसके आसपास के इलाकों में आश्रमों और छात्रावासों की बदहाली की खबरें समय-समय पर सामने आती रही हैं। बच्चों की सुरक्षा, भोजन की गुणवत्ता और निगरानी व्यवस्था को लेकर पहले भी शिकायतें उठती रही हैं लेकिन ठोस सुधार के कदम अब तक नहीं उठाए गए।

 ⁠

इन्हें भी पढ़ें :- 

Gold Rate 12 November: खरीदारों की बल्ले-बल्ले! आज सिर्फ 94,540 रुपये तोला मिल रहा सोना, ग्राहकों की सच में हो गई चांदी!

Operation Sindoor part-2: फिर होगा ऑपरेशन सिंदूर? PM मोदी ने फिर बुलाई CCS की बैठक, पाक में मचा हड़कंप


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 Digital देश-दुनिया की हर बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक रूप में आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। राजनीति, मनोरंजन, खेल, टेक्नोलॉजी और ट्रेंडिंग खबरों की हर अपडेट यहीं पढ़ें।