Operation Sindoor part-2: फिर होगा ऑपरेशन सिंदूर? PM मोदी ने फिर बुलाई CCS की बैठक, पाक में मचा हड़कंप

Operation Sindoor part-2: इसी बीच केंद्र सरकार ने बुधवार को कैबिनेट की सुरक्षा मामलों की समिति (CCS) की बैठक बुलाई है। प्रधानमंत्री फिलहाल भूटान दौरे पर हैं। उनके लौटने पर बुधवार को यह बैठक बुलाई गई है।

Operation Sindoor part-2: फिर होगा ऑपरेशन सिंदूर? PM मोदी ने फिर बुलाई CCS की बैठक, पाक में मचा हड़कंप

Operation Sindoor part-2, image source: ANI

Modified Date: November 12, 2025 / 11:41 am IST
Published Date: November 12, 2025 9:24 am IST
HIGHLIGHTS
  • ऑपरेशन सिंदूर पार्ट-2 की चर्चा क्यों? जानें
  • फिदायीन हमले की अब तक नहीं हुई पुष्टि
  • भारत को ही दोषी ठहरा रहा पाकिस्तान

नई दिल्ली: Operation Sindoor Part-2, देश के दिल यानि दिल्ली में सोमवार को हुए कार में भीषण ब्लास्ट के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। एजेसियां कार ब्लास्ट के तार दहशतगर्दों से जोड़ रही हैं। इसी बीच केंद्र सरकार ने बुधवार को कैबिनेट की सुरक्षा मामलों की समिति (CCS) की बैठक बुलाई है। प्रधानमंत्री फिलहाल भूटान दौरे पर हैं। उनके लौटने पर बुधवार को यह बैठक बुलाई गई है।

पीएम मोदी खुद इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे। जिसमें दिल्ली विस्फोट की जांच की स्थिति पर भी चर्चा की जाएगी और आगे की रणनीति पर निर्णय लिया जाएगा। आपको बता दें कि बीते दिन हुए ऑपरेशन सिंदूर और प्रधानमंत्री के राष्ट्र के नाम संबोधन के बाद CCS की यह पहली बैठक होगी। इससे पहले 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भी कैबिनेट कमिटी ऑन सिक्योरिटी की बैठक हुई थी, जिसके कुछ दिनों बाद ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान पर डिप्लोमैटिक प्रहार किया था।

दो साल से रच रहे थे भारत में हमले की साजिश

इधर दिल्ली ब्लास्ट की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। डॉ. शाहीन ने आतंकी साजिश की बात कबूली है। पूछताछ के दौरान कई खुलासे किए गए हैं। ये लोग बड़े आतंकी हमले की साजिश रच रहे थे, और इसके लिए दो साल से भारत में हमले की रच साजिश रहे थे।

 ⁠

ऑपरेशन सिंदूर पार्ट-2 की चर्चा क्यों? जानें

Operation Sindoor Part-2, इसी बीच अब एक बार फिर से ये चर्चा हो रही है कि क्या सरकार ऑपरेशन सिंदूर पार्ट-2 शुरू कर सकती है? क्योंकि सरकार पहले ही यह स्पष्ट कह चुकी है कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है और अगर पाकिस्तान की तरफ से आतंकी साजिश रची गई तो मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। मोदी सरकार पहले ही यह भी स्पष्ट कर चुकी है कि एक्ट ऑफ टेरर को ऐक्ट ऑफ वॉर माना जाएगा।

इसलिए, इसकी संभावना ज्यादा हो गई है कि भारत फिर से पाक स्थित आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर सकता है या उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई कर सकता है।

फिदायीन हमले की अब तक नहीं हुई पुष्टि

बहरहाल, दिल्ली धमाके में अभी तक फिदायीन हमले की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन दो पाकिस्तानी आतंकी मॉड्यूल से तार जुड़े हैं। इसमें शाहीन के जरिए जैश-ए-मोहम्मद से तार जुड़ रहे हैं। दूसरी तरफ, पाकिस्तान में भारत की तरफ से संभावित कार्रवाई को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि इस वक्त उनका देश युद्ध की स्थिति में है।

भारत को ही दोषी ठहरा रहा पाकिस्तान

इसी बीच पाकिस्तान में कोर्ट परिसर के बाहर एक धमाका हुआ जहां ​12 लोगों की मौत हो गई। उनका यह बयान इस्लामाबाद कोर्ट परिसर में हुए इसी आत्मघाती धमाके के संदर्भ में आया है लेकिन पाक प्रधानमंत्री ने जिस तरह इन धमाकों के लिए भारत को कसूरवार ठहराया है, वह उऩकी चिंता, परेशानी और घबराहट सिद्ध करता है। उन्हें डर है कि भारत कहीं फिर से हमला न बोल दे, इसलिए पहले से ही शहबाज शरीफ भारत को कसूरवार ठहराने में लग गए हैं।

भारत ने आरोपों को बेबुनियाद बताया

इस बीच भारत सरकार ने पाक प्रधानमंत्री के इस्लामाबाद आतंकी हमले से जुड़े होने के दावे को ‘निराधार’ बताते हुए खारिज कर दिया है। विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि भारत सभी आरोपों को दृढ़ता से खारिज करता है और पड़ोसी देश में किसी भी आतंकी हमले के पीछे भारत की कोई भूमिका नहीं है।

उन्होंने कहा, “भारत स्पष्ट रूप से बौखलाए पाकिस्तानी नेतृत्व द्वारा लगाए जा रहे निराधार और निराधार आरोपों को स्पष्ट रूप से खारिज करता है। देश में चल रहे सैन्य-प्रेरित संवैधानिक विध्वंस और सत्ता हथियाने की कोशिशों से अपनी जनता का ध्यान हटाने के लिए भारत के खिलाफ झूठे आख्यान गढ़ना पाकिस्तान की एक चाल है।”

इन्हे भी पढ़ें:


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com