Train Disrupted: रेल यात्रियों के लिए जरूरी सूचना, रेलवे ने 10 दिनों के लिए समलेश्वरी एक्सप्रेस को किया बाधित, सामने आई ये वजह
Train Disrupted: रेल यात्रियों के लिए जरूरी सूचना, रेलवे ने 10 दिनों के लिए समलेश्वरी एक्सप्रेस को किया बाधित, सामने आई ये वजह
Summer special trains for UP-Bihar
जगदलपुर।Train Disrupted: बस्तर को पश्चिम बंगाल से जोड़ने वाली समलेश्वरी एक्सप्रेस 16 से 25 अप्रैल तक जगदलपुर से नहीं जाएगी इसके चलते कोलकाता जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। वॉलटेयर रेल मंडल ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। प्रतिदिन सुबह 5:30 बजे जगदलपुर स्टेशन से हावड़ा जाने वाली समलेश्वरी एक्सप्रेस को एक बार फिर 10 दिनों के लिए बाधित किया गया है।
Train Disrupted: इस बीच 14 से 23 अप्रैल तक हावड़ा से रवाना होने वाली ट्रेन हावड़ा जगदलपुर समलेश्वरी एक्सप्रेस केवल टिटलागढ़ तक चलेगी। यह ट्रेन वापसी में 16 से 25 अप्रैल तक पूरे 10 दिन जगदलपुर के बजाय टिटलागढ़ से हावड़ा लौट जाएगी गौरतलब है कि इन दिनों इस ट्रैक पर इलेक्ट्रिकल वर्क मेंटेनेंस का काम चल रहा है जिसकी वजह से यात्रियों को आवागमन में मुश्किलें आ रही हैं जिन यात्रियों ने पहले से टिकट बुक करवा ली है उन्हें अपनी टिकट कैंसिल करवानी पड़ सकती है।

Facebook



