नशीली दवाओं का करते थे व्यापार, पुलिस के हाथ लगा 4 लाख 57 हजार रुपए का जखीरा
Used to trade drugs, police got a cache of Rs 4 lakh 57 thousand नशीली दवाओं का करते थे व्यापार
जगदलपुर: जगदलपुर शहर में बस्तर पुलिस ने नशीली दवाइयों का कारोबार करने वाले 5 लोगो को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने तकरीबन साढ़े 4 लाख रूपए की नशीली दवाइयां भी जब्त की है। बोधघाट थाना पुलिस को शहर के नयामुण्डा क्षेत्र में नशीली दवाईयों की तस्करी किए जाने की सूचना मिली थी। पुलिस ने करवाई करते हुए 1100 नग नशीली मोनोकाॅफ सीरप 110 लीटर और पीवोन स्पाज प्लस कैप्सुल 12000 नग आरोपियों के कब्जे से जब्त किया पुलिस ने इस करवाई में 1 ओटो, 1 स्कुटी, 2 मोटर सायकल, 7 मोबाईल एवं नगदी 20,000/-रूपये भी बरामद किया है। नशीली दवाइयों की अनुमानित कीमत 4 लाख 57 हजार 600 रूपये। पुलिस ने तक्षक माने, सम्यक नाहटा, हरीश सोनी, विवेक शर्मा और रितेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ बोधघाट थाने में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज किया है।

Facebook



