Bemetara News : बिरनपुर के जिस घर में हुई थी आगजनी उसी परिवार दो लोगों की मिली लाश, प्रशासन की निगरानी में किया जाएगा सपुर्द-ए-ख़ाक

बिरनपुर के जिस घर में हुई थी आगजनी उसी परिवार दो लोगों की मिली लाश : Bemetara News : Preparations to hand over dead bodies of two Muslim people

Bemetara News : बिरनपुर के जिस घर में हुई थी आगजनी उसी परिवार दो लोगों की मिली लाश, प्रशासन की निगरानी में किया जाएगा सपुर्द-ए-ख़ाक
Modified Date: April 11, 2023 / 07:12 pm IST
Published Date: April 11, 2023 5:58 pm IST

बेमेतराः Bemetara News जिले के हिंसा प्रभावित गांव बिरनपुर से लगे हुए कोरवाय गांव में मिले दो लोगों के शव की पहचान हो गई है। दोनों मृतक बिरनपुर के रहने वाले हैं।

Read More : अचानक बढ़ी इस लक्जरी कार की डिमांड, तीन महीनों में ही बेच दिए 4 हजार से ज्यादा कारें

Bemetara News मिली जानकारी के अनुसार ये दोनों जिस घर में हुई थी आगजनी उसी परिवार के हैं। शवों के पोस्टमॉर्टम होने के बाद अब सुपर्द ए खाक करने की तैयारी की जा रही है। इसे लेकर प्रशासन की टीम भी मुस्तैद है। सुरक्षा के मद्देनजर गांव में 1000 पुलिस जवानों को तैनात किया गया है। गांव की गलियों में भी आज बैरिकेडिंग कर दी गई है। एक-एक गली में पुलिस जवानों को तैनात किया गया है। पूरा गांव छावनी में तब्दील हो गया है।

 ⁠

Read More : इस दिन होगा गणित और संस्कृत का पेपर, नया समय सारणी हुआ जारी, इसलिए पेपर हुआ था स्थगित 

मामले में 11 आरोपी गिरफ्तार

बेमेतरा जिले के बिरनपुर गांव में शनिवार को 2 स्कूली छात्रों के बीच रास्ते में साइकिल चलाते समय कट मारने को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान एक युवक ने छात्र के हाथ पर कांच की बोतल तोड़ दी। जिसके कारण उसका हाथ फ्रैक्चर हो गया। इस घटना की जानकारी बच्चों के घरों तक पहुंची, तो दोनों पक्षों के लोगों के बीच मारपीट होने लगी। इस बीच दूसरे पक्ष के लोगों ने तलवार से 22 साल के युवककी हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।