इस दिन होगा गणित और संस्कृत का पेपर, नया समय सारणी हुआ जारी, इसलिए पेपर हुआ था स्थगित

इस दिन होगा गणित और संस्कृत का पेपर, नया समय सारणी हुआ जारी! Time table released for 5th-8th maths and Sanskrit

  •  
  • Publish Date - April 11, 2023 / 05:48 PM IST,
    Updated On - April 11, 2023 / 05:48 PM IST
MP patwari bharti fraud

MP patwari bharti fraud

भोपाल। Time table released for 5th-8th राज्य शिक्षा केंद्र के कक्षा पांचवी और आठवीं के परीक्षा का समय सारणी जारी हो गया है। हाल ही में राज्य शिक्षा केंद्र की ओर से MP Board 5th 8th New Latest Time Table 2023 जारी किया है। जारी समय सारणी के अनुसार शनिवार 15 अप्रैल को गणित का पेपर होगा और सोमवार 17 अप्रैल को संस्कृत का पेपर होगा।

Read More: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 3 SI सहित कई पुलिसकर्मियों का तबादला, यहां जानें किसकी कहां हुई नई पदस्थापना 

Time table released for 5th-8th बता दें कि कक्षा पांचवी और आठवीं की 3 अप्रैल को खत्म होने वाली परीक्षाएं किन्ही कारणों के चलते स्थगित कर दी गई थी। जिसके बाद दोनों कक्षाओं के विद्यार्थियों को अपनी संशोधित समय सारणी के जारी होने का इंतजार था। परीक्षार्थियों का इंतजार अब खत्म हो चुका है क्योंकि केंद्र द्वारा हाल ही में MP Board 5th 8th New Latest Time Table 2023 जारी कर दिया गया है।

Read More: पुलिस भर्ती 2023 को लेकर बड़ा अपडेट आया सामने, ये दस्तावेज रखें तैयार, जल्द शुरू होने जा रहे आवेदन

परीक्षा का समय दोपहर 2:00 बजे से लेकर शाम 4:30 बजे तक है। विद्यार्थियों को परीक्षा के समय से आधे घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र पर अपने प्रवेश पत्र के साथ उपस्थित होना है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक