Bhupesh Baghel ED Action: ‘इससे समझ आ जाता है कि..’, बेटे चैतन्य की गिरफ्तारी के बाद पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने ऐसा क्यों कहा, जानें आप भी

Bhupesh Baghel ED Action: 'इससे समझ आ जाता है कि..', बेटे चैतन्य की गिरफ्तारी के बाद पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने ऐसा क्यों कहा, जानें आप भी

Bhupesh Baghel ED Action: ‘इससे समझ आ जाता है कि..’, बेटे चैतन्य की गिरफ्तारी के बाद पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने ऐसा क्यों कहा, जानें आप भी

Bhupesh Baghel in Bihar Election: बिहार में कांग्रेस की होने वाली है हार? पूर्व सीएम भूपेश बघेल को सीनियर ऑब्जर्वर बनाए जाने के बाद उठने लगे सवाल / Image: File

Modified Date: July 18, 2025 / 07:02 pm IST
Published Date: July 18, 2025 7:02 pm IST
HIGHLIGHTS
  • चैतन्य बघेल की ईडी द्वारा गिरफ्तारी
  • कोर्ट ने 5 दिन की रिमांड मंजूर की
  • भूपेश बघेल का बयान

रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद आज उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने पांच दिन की रिमांड पर भेज दिया है। इसी बीच पूर्व सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया है।

Read More: CG Crime: छत्तीसगढ़ में लाश के साथ दुष्कर्म, दरिंदे ने मरने के बाद 16 साल की नाबालिग से पूरी की हवस 

पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा, “हमारे घर पर ED का छापा पड़ा। 15 दिन बाद CBI का छापा पड़ा। आज सीधी गिरफ्तारी की गई है। कांग्रेस पार्टी ने अदाणी के खिलाफ काम किया और इसी कारण यह कार्रवाई की गई है। शिकायत आ रही है कि पप्पू बंसल के बयान के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। पप्पू बंसल के खिलाफ गैर जमानती वारंट है और वह इंसान खुलेआम घूम रहा है। इससे समझ आ जाता है कि शासकीय एजेंसी के माध्यम से षड्यंत्र हो रहा है।”

 ⁠

Read More: Bajaj Housing Finance Share Price: एक्सपर्ट्स का बड़ा खुलासा! तय हुआ टारगेट प्राइस, अब होगी तगड़ी कमाई 

जानकारी के अनुसार, चैतन्य बघेल को कथित शराब घोटाला के मामले में गिरफ्तार किया गया है। बताया गया कि लक्ष्मीनारायण बंसल उर्फ पप्पू बंसल द्वारा दिए गए बयान पर चैतन्य को गिरफ्तार किया गया है। पप्पू बंसल ने आबकारी घोटाले में 100 करोड़ का लेन देन किए जाने का बयान दिया था। सहेली ज्वेलस से चैतन्य द्वारा करोड़ों रुपये लेने का पप्पू बंसल ने दिया था बयान।

Read More: Chaitanya Baghel: पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल कोर्ट में पेश, ईडी ने मांगा 5 दिन का रिमांड, सुनवाई जारी

बता दें कि आज सुबह ही ईडी की टीम ने पूरे दल-बल के साथ भूपेश बघेल के भिलाई 3 स्थित आवास पर दबिश दी थी। यहां छान​बीन के बाद ईडी के अधिकारियों ने उन्हें हिरासत में लिया था और इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।