अस्थाई स्वास्थ्य कर्मचारियों की मांगों को लेकर भूपेश सरकार ने गठित की समिति, एक महीने में सौंपेगी की रिपोर्ट

Bhupesh government constituted a committee regarding the demands of temporary health workers, will submit the report in a month

अस्थाई स्वास्थ्य कर्मचारियों की मांगों को लेकर भूपेश सरकार ने गठित की समिति, एक महीने में सौंपेगी की रिपोर्ट
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 pm IST
Published Date: September 17, 2021 6:49 pm IST

रायपुरः अस्थाई स्वास्थ्य कर्मचारियों की मांगों को लेकर प्रदेश की भूपेश सरकार पहल करने जा रही है। इनकी मांगों को लेकर राज्य सरकार ने एक समिति का गठन किया है। स्वास्थ्य विभाग के सचिव को इस समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा इस समिति में DHS, DME, वित्त और सामान्य प्रशासन विभाग के सचिवगण सदस्य के रूप में शामिल रहेंगे। ये समिति एक महीने के अंदर विभिन्न पहलूओं पर अध्ययन कर राज्य सरकार को रिपोर्ट सौंपेगी।

 

READ MORE : शादी में जरूर आना, जितने का गिफ्ट उतने का ही खाना, मेहमानों के लिए अजीबो गरीब शर्त

 ⁠

गौरतलब है कि अस्थाई स्वास्थ्य कर्मचारी अपने विभिन्न मांगों को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रहे थे। अब राज्य सरकार ने अस्थाई स्वास्थ्य कर्मचारियों की सुध ली है और एक समिति का गठन किया है। इसके बाद से अब स्वास्थ्य कर्मचारियों में मांगे पूरी होने की आस जगी है।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।