पांच नए जिलों के लिए राज्य सरकार ने बनाए ओएसडी, जानें किसे कहां मिली जिम्मेदारी

पांच नए जिलों के लिए राज्य सरकार ने बनाए ओएसडी : Bhupesh govt made OSD for five new districts of chhattisgarh

  •  
  • Publish Date - April 27, 2022 / 09:14 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

रायपुरः OSD for five new districts राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ के पांच नए जिलों के लिए ओएसडी (पुलिस) की नियुक्ति की है। गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक आईपीएस अंकिता शर्मा को खैरागढ़ का बनाया गया है। वहीं राजेश कुकरेजा को सारंगढ़-बिलाईगढ़, एमआर अहीरे को सक्ती जिले की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा येदुवल्ली अक्षय कुमार को मोहला मानपुर का OSD बनाया गया है।

Read more :  कांकेर : तीन पंचायत सचिव निलंबित, पांच को कारण बताओ नोटिस जारी, गौठान के कार्यों में बरती लापरवाही 

मिलना कुर्रे होंगी रेलवे SP
गृ़ह विभाग की ओर से जारी एक और आदेश के मुताबिक मिलना कुर्रे को रेलवे SP की जिम्मेदारी दी गई है।