बड़ा हादसा! रमदहा जल प्रपात में डूबे तीन युवक, दो के शव बरामद एक की तलाश जारी

जिले के भरतपुर विकास खण्ड में स्थित रमदहा वाटर फाल में 3 युवक डूब गए हैं। ये तीनों युवक पिकनिक मनाने आए हुए थे। फिलहाल दो युवकों के शव मिले हैं वहीं एक युवक तलाश जारी है। Big accident! Three youths drowned in Ramdaha Falls, two bodies recovered, search continues for one

बड़ा हादसा! रमदहा जल प्रपात में डूबे तीन युवक, दो के शव बरामद एक की तलाश जारी
Modified Date: November 29, 2022 / 09:01 pm IST
Published Date: March 19, 2022 5:12 pm IST

कोरिया। Three youths drowned in Ramdaha Falls : जिले के भरतपुर विकास खण्ड में स्थित रमदहा वाटर फाल में 3 युवक डूब गए हैं। ये तीनों युवक पिकनिक मनाने आए हुए थे। फिलहाल दो युवकों के शव मिले हैं वहीं एक युवक तलाश जारी है।

ये भी पढ़ें: MP-CG Weather News : Chhattisgarh में तेजी से बढ़ रही गर्मी | प्रदेश में टूटा 10 सालों का Record

Three youths drowned in Ramdaha Falls : मिली जानकारी के अनुसार ये युवक मध्यप्रदेश के मानपुर से आए थे, घटना की सूचना पर कोटाडोल थाना पुलिस मौके पर पहुंची है। घटनास्थल में काफी बड़ी संख्या में लोग जुट गए हैं।

 ⁠

ये भी पढ़ें: मार्च के शुरुआत में ही गर्मी ने तोड़ा 10 सालों का रिकार्ड, अप्रैल-मई में ताबड़तोड़ लू चलने की आशंका

बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब कि यहां मौत हो रही है इसके पहले भी यहां कई जानें जा चुकी है, यह जल प्रपात देखने में जरूर छोटा दिखता है लेकिन इसकी गहराई का अंदाजा पर्यटक नहीं लगा पाते और इस प्रकार के हादसे का शिकार हो जाते हैं। पर्यटकों की जानकारी के लिए और अलर्ट जैसा कोई बोर्ड या जानकारी भी नहीं यहां लगाई गई जिससे कि लोग सावधानी बरतें जाहिर है कि स्थानीय प्रशासन भी इस प्रकार की घटनाओं के लिए कहीं न कहीं जिम्मेदार है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com