BJP Nomination Rally: प्रदेश में दिग्गज बीजेपी नेताओं का जमावड़ा, इन जिलों में नामांकन कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
BJP Nomination Rally: प्रदेश में दिग्गज बीजेपी नेताओं का जमावड़ा, इन जिलों में नामांकन कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
BJP Nomination Rally
रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। सभी पार्टियां चुनाव में जीत को लेकर जोरों-शोरों से मैदान पर उतरी हुई है। वहीं, दूसरे चरण के नामांकन कार्यक्रम में प्रदेश में बीजेपी के बड़े नेता का आना-जाना लगा हुआ है। वहीं, आज बीजेपी के बड़े नेता अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद सूरजपुर और दुर्ग का दौरा करेंगे। केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा आज मनेंद्रगढ़ और कोरबा में आमसभा को संबोधित करेंगे। बीजेपी केंद्रीय मंत्री व सांसद मीनाक्षी लेखी गरियाबंद में नामांकन कार्यक्रम में शामिल होंगी। वहीं, गरियाबंद में मीनाक्षी लेखी आमसभा को संबोधित करेंगी।

Facebook



