छात्रों को मिली बड़ी राहत! रविवि ने फिर से शुरू की ये सुविधा, पिछले 3 सालों से थी पाबंदी
Big relief to the students Pt. RSU started this facility again: पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने छात्रों की सुविधा के लिए एक पुरानी सुविधा को फिर से जारी कर दिया है। इससे अब छात्रों को अपने परीक्षा पुनर्मूल्यांकन और पुनर्गणना को लेकरकाफी सुविधा मिलेगी। कोरोनाकाल में ये सुविधा बंद कर दी गई थी।
The date for filling the examination form in Ravi has been extended
रायपुर। Pt. Ravi Shankar University Rules : पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने छात्रों की सुविधा के लिए एक पुरानी सुविधा को फिर से जारी कर दिया है। इससे अब छात्रों को अपने परीक्षा पुनर्मूल्यांकन और पुनर्गणना को लेकरकाफी सुविधा मिलेगी। कोरोनाकाल में ये सुविधा बंद कर दी गई थी।
मिली जानकारी के अनुसार रविशंकर विश्वविद्यालय ने 3 साल बाद छात्रों को फिर ये सुविधा दी है। इसका मतलब अब छात्र पुनर्मूल्यांकन और पुनर्गणना के लिए आवेदन कर सकेंगे। बता दें पिछले 3 सालों से कोरोना काल से रविशंकर विश्वविद्यालय ने इस पर पाबंदी लगाई थी। रविवि में परीक्षा ऑनलाइन मोड में होने की वजह से नियमों में बदलाव किया गया था। जिसके बाद अब फिर से पुरानी पद्धति से रविवि में परीक्षाएं होंगी।
बता दें छात्र परीक्षा परिणाम जारी होने के 15 दिन के अंदर आवेदन कर सकेंगे। रविवि की सेमेस्टर परीक्षाएं दिसंबर में आयोजित होगी। इन परीक्षाओं में भाग लेने वाले सभी परीक्षार्थी अब से अब पुनर्मूल्यांकन और पुनर्गणना के लिए आवेदन कर सकेंगे।

Facebook



