Naxalite Surrender in Bijapur

Naxalite Surrender in Bijapur: रंग लाया नक्सली उन्मूलन अभियान… गुडडू ताती सहित 5 नक्सली ने किया आत्मसमर्पण, इन बड़ी वारदातों में थे शामिल

Naxalite Surrender in Bijapur: रंग लाया नक्सली उन्मूलन अभियान..., 5 नक्सली ने किया आत्मसमर्पण Naxalite Surrender

Edited By :   Modified Date:  December 26, 2023 / 03:47 PM IST, Published Date : December 26, 2023/3:47 pm IST

बीजापुर। छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार आते ही नक्सली आक्रामक होते दिख रही है। आए दिन नक्सलियों द्वारा आगजनी और आईईडी लगाने जैसे मामले सामने आ रहे हैं। इसी बीच नक्सलियों के आतंक को कम करने के लिए पुलिस द्वारा नक्सली उन्मूलन अभियान शपरू किा गया। इस अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली। बताया जा रहा है, कि पांच नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है।

Read more: Teacher beats innocent student: सर के बाल उखाड़े, फिर किया ये काम… शिक्षा के मंदिर में मासूम छात्रा के साथ टीचर ने की गंदी हरकत

जिला में चलाये जा रहे माओवादी उन्मूलन अभियान के तहत जिला बल बीजापुर, एसटीएफ एवं केरिपु 85 के द्वारा किये गये प्रयासो से नक्सली दल के गंगालूर एरिया कमेटी के पदेड़ा आरपीसी मिलिशिया सदस्य गुडडू ताती समेत  5 नक्सलीयों नें आत्मसमर्पण किया है।  पुलिस अधीक्षक बीजापुर आंजनेय वार्ष्णेय, कमांडेंट 85 केरिपु व्ही. तुसिंग, पुलिस अधीक्षक एसटीएफ. विजय पाण्डे, अति. पुलिस अधीक्षक बीजापुर नक्सल अभियान. वैभव बैंकर, उप पुलिस अधीक्षक ऑप्स सुदीप सरकार के समक्ष माओवादियों की खोखली विचारधारा ,भेदभाव पूर्ण व्यवहार एवं उपेक्षा व प्रताड़ना से तंग आकर एवं शासन की पुनर्वास एवं समपर्ण नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया है।

Read more: Upcoming Electric SUV 2024: नए साल में लॉन्च होगी ये तीन धांसू Electric SUV, खरीदने की प्लानिंग से पहले यहां जानें सभी के डिटेल्स 

बता दें कि कल बीजापुर में ही नक्सलियों द्वारा चेरपाल के रोड पर लगाए गए 2 IED जब्त किा गया था। बता दें कि 5 किलो के 2 IED बरामद की गई थी।डी माइनिंग के दौरान IED बरामद की गई, जिसे BDS बीजापुर की टीम ने डिफ्युज किया गया। इससे पहले भी दंतेवाड़ा जिले में रविवार को सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में कम से कम तीन नक्सली मारे गए थे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp