Hostel student death: छत्तीसगढ़ के इस जिले में हॉस्टल छात्र की मौत ने मचाई सनसनी, अस्पताल ले जाने पर सामने आई बड़ी बात, हर अभिभावक को जरूर पढ़नी चाहिए ये खबर

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। गुदमा हॉस्टल में रहने वाले एक छात्र की इलाज के दौरान मौत हो गई।

Hostel student death: छत्तीसगढ़ के इस जिले में हॉस्टल छात्र की मौत ने मचाई सनसनी, अस्पताल ले जाने पर सामने आई बड़ी बात, हर अभिभावक को जरूर पढ़नी चाहिए ये खबर

hostel student death/ image source: THE STATESMAN

Modified Date: December 15, 2025 / 12:02 pm IST
Published Date: December 15, 2025 11:49 am IST
HIGHLIGHTS
  • गुदमा हॉस्टल छात्र की मौत
  • जिला अस्पताल में इलाज के दौरान
  • डॉक्टरों ने मलेरिया को बताया कारण

Hostel student death: बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। गुदमा हॉस्टल में रहने वाले एक छात्र की इलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, छात्र को शनिवार से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसका इलाज चल रहा था।

डॉक्टरों ने कहा- मलेरिया के कारण मौत हुई

हालांकि, चिकित्सकों ने बताया कि छात्र की मौत मलेरिया के कारण हुई। इस घटना ने स्थानीय लोगों और हॉस्टल प्रशासन के बीच चिंता का माहौल पैदा कर दिया है।

जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था

जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि छात्र को गंभीर हालत में लाया गया था। इलाज के दौरान उसकी हालत में सुधार नहीं हो सका और अंततः उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों का कहना है कि मलेरिया संक्रमण तेजी से फैलने वाला रोग है और इसके शुरुआती लक्षणों की अनदेखी गंभीर परिणाम दे सकती है। उन्होंने सभी हॉस्टल व छात्रावासों में रहने वाले छात्रों को स्वास्थ्य संबंधी सतर्क रहने की सलाह दी।

 ⁠

स्वास्थ्य विभाग मामले की जांच में जुटी

स्वास्थ्य विभाग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत जांच शुरू कर दी है। विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर अस्पताल और हॉस्टल में व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि यह सुनिश्चित किया जाएगा कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और छात्रों के स्वास्थ्य की बेहतर निगरानी की जाए। स्वास्थ्य विभाग का ध्यान हॉस्टल में मलेरिया और अन्य संक्रामक बीमारियों की रोकथाम पर भी है।

स्थानीय प्रशासन ने भी इस घटना पर संवेदनाएं व्यक्त की हैं और मृत छात्र के परिजनों से संपर्क कर उन्हें हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है। साथ ही प्रशासन ने गुदमा हॉस्टल में रहने वाले अन्य छात्रों के स्वास्थ्य की जांच और आवश्यक दवाइयों की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

इन्हे भी पढ़ें:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।