Bilaspur News: दिवाली की देर शाम पर सीपत थाने में मचा बवाल, शौचालय में लगा प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का पोस्टर, भाजपा ने किया घेराव…

बिलासपुर ज़िले के सीपत थाना इन दिनों एक गंभीर विवाद के केंद्र में है। ऐसा हम इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि, दिवाली से ठीक एक दिन पहले थाना परिसर स्थित शौचालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का पोस्टर लगाए जाने से राजनीतिक हलकों में हड़कंप मच गया।

Bilaspur News: दिवाली की देर शाम पर सीपत थाने में मचा बवाल, शौचालय में लगा प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का पोस्टर, भाजपा ने किया घेराव…

bilaspur news/ image source: IBC24

Modified Date: October 22, 2025 / 04:06 pm IST
Published Date: October 22, 2025 4:06 pm IST
HIGHLIGHTS
  • दिवाली से पहले थाने में विवादित घटना
  • प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के पोस्टर को बनाया गया शौचालय का दरवाज़ा
  • भाजपा का थाने पर घेराव और नारेबाज़ी

Bilaspur News: बिलासपुर: बिलासपुर ज़िले के सीपत थाना इन दिनों एक गंभीर विवाद के केंद्र में है। ऐसा हम इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि, दिवाली से ठीक एक दिन पहले थाना परिसर स्थित शौचालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का पोस्टर लगाए जाने से राजनीतिक हलकों में हड़कंप मच गया। बताया गया कि यह पोस्टर “सुशासन पखवाड़ा” के तहत लगाया गया था, लेकिन शौचालय के दरवाज़े के टूट जाने के बाद इसे अस्थायी रूप से दरवाजे के रूप में उपयोग में लाया गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा कार्यकर्ता आक्रोशित हो उठे और थाने का घेराव कर नारेबाज़ी शुरू कर दी।

भारी संख्या में की गई नारेबाजी

भाजपा जिला ग्रामीण उपाध्यक्ष राज्यवर्धन कौशिक, सीपत मंडल अध्यक्ष दीपक शर्मा, उपाध्यक्ष अभिलेष यादव, मन्नू ठाकुर, मदनलाल पाटनवार, बसंत साहु और भाजयुमो अध्यक्ष तुषार चंद्राकर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता थाने पहुंचे। जब थाने में पूछताछ के दौरान संतोषजनक उत्तर नहीं मिला, तो उन्होंने थाना प्रभारी गोपाल सतपथी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके संरक्षण में क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार फल-फूल रहा है और आपराधिक गतिविधियों में वृद्धि हुई है। यहां तक कि थाना परिसर में भी शराबखोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं।

डीएसपी निमितेश सिंह मौके पर पहुंचे

Bilaspur News: मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी निमितेश सिंह मौके पर पहुंचे और भाजपा कार्यकर्ताओं से चर्चा की। कार्यकर्ताओं ने पोस्टर शौचालय में लगाने वाले जिम्मेदार पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज करने और थाना प्रभारी को तत्काल हटाने की मांग की। डीएसपी ने जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद कार्यकर्ता थोड़े शांत हुए।

 ⁠

इस पूरे घटनाक्रम में भाजपा का कहना है कि जब तक थाना प्रभारी को हटाया नहीं जाता और जिम्मेदारों पर ठोस कार्रवाई नहीं होती, वे चैन से नहीं बैठेंगे। साथ ही, मंडल अध्यक्ष दीपक शर्मा ने यह भी आरोप लगाया कि थाना परिसर से लोकार्पण के समय लगाया गया शिलालेख भी हटा दिया गया है। भाजपा नेताओं का कहना है कि यह कार्य भी एक सोची-समझी साजिश का हिस्सा है, जिसे वे बर्दाश्त नहीं करेंगे।

इन्हें भी पढ़ें :-

Raigarh Double Murder News: रायगढ़ में दोहरे हत्याकांड से मची सनसनी.. घर के आँगन में इस हाल में मिली पति-पत्नी की लाश, आप भी देखें तस्वीरें

Dhamtari Husband Wife Death: ‘मैंने अपनी पत्नी लक्ष्मी को जान से मार दिया, खुद फांसी लगा लिया हूँ’.. मौत से पहले का खौफनाक इंस्टाग्राम स्टेटस..


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।