Bilaspur Crime News: देश की राजधानी में 25 करोड़ की चोरी.. आरोपियों ने बनाया था प्रदेश में ठिकाना, खुलासे ऐसे कि आप भी रह जायेंगे हैरान
lokesh Shrivash Arrested देश की राजधानी में 25 करोड़ की चोरी, आरोपियों ने बनाया था प्रदेश में ठिकाना, खुलासे ऐसे कि आप भी रह जायेंगे हैरान
lokesh Shrivash Arrested
बिलासपुर: पुलिस की एसीसीयू व सिविल लाईन थाने की टीम को बड़ी सफलता मिली है। (lokesh Shrivash Arrested) पुलिस ने शहर में 14 चोरियों को अंजाम देने वाले सरगना लोकेश श्रीवास और उसके साथी शिवा चंद्रवंशी को गिरफ्तार किया है, आरोपियों ने कुछ दिन पूर्व दिल्ली के जंगपुरा के 25 करोड़ की चोरी में भी संलिप्त थे, उनके पास से 18.50 किलो सोने व हीरे के जेवर समेत 12.50 रु नकद ज़ब्त किये गए हैं।

300 सीसीटीवी फुटेज की जांच
दरअसल बीते 19 अगस्त को बिलासपुर के श्रीराम क्लाथ मार्केट स्थित 5 बड़ी दुकानों और 25 अगस्त को सत्यम चौक से अग्रसेन चौक के बीच स्थित 5 बड़ी दुकानों समेत कुल 10 दुकानों में अज्ञात चोर द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। इन मामले में पुलिस की टीम आरोपियों की तलाश में जुटी थी, पुलिस ने 300 सीसीटीव्ही फुटेज को खंगालने पर आरोपी के कबीरधाम जिला का निवासी होना पाया गया। जिसे पकड़ने हेतु घटना दिनांक से टीम आरोपी के निवास एवं रिस्तेदारों के निवास के आसपास डेरा जमाये हुए थी।

फरार हो गया था आरोपी
इसी बीच 28 सितंबर को घटना के मुख्य आरोपी लोकेश श्रीवास अपने साथी शिवा चन्द्रवशी के साथ अपने निवास के आसपास दिखाई दिया, पुलिस ने रेड कार्यवाही की, जहां शिवा चन्द्रवंशी को हिरासत में लिया गया, लेकिन मुख्य आरोपी लोकेश श्रीवास घर की खिड़की से कूद कर भाग गया। शिव चन्द्रवंशी को हिरासत में लेकर उसके कब्जे से करीब 23 लाख रूपये के जेवरात ज़ब्त किया गए। पुलिस ने आरोपी लोकेश श्रीवास को दुर्ग के स्मृतिनगर से पकड़ा।
अभी और भी खुलासे
पूछताछ में अलग-अलग मामलों में चोरी गए 12 लाख 50 हजार रूपये नगद एवं साढ़े अठारह किलो हीरा व सोने के जेवरात बरामद की गई। लोकेश श्रीवास द्वारा कुछ दिनों पूर्व दिल्ली में हुई करीब 25 करोड़ की बड़ी चोरी की घटना में शामिल होना बताया। लोकेश श्रीवास और उसके साथी शिवा चन्द्रवंशी से पूछताछ जारी है, और भी खुलासे होने की उम्मीद है।

Facebook



