Student Committed Suicide: किराए के मकान में छात्रा ने लगाई फांसी, परिजनों ने शव को नीचे उतारने से किया मना…
student hanged himself: किराए के मकान में छात्रा ने लगाई फांसी, शव को परिजनों ने नीचे उतारने से किया मना...
Girl Commits Suicide
student hanged himself: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के न्यायधानी से एक युवती के खुदकुशी का मामला सामने आया है। जहां एक छात्रा ने किराए के मकान में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि मृतक छात्रा लैलूंगा की रहने वाली थी और शहर में रहकर कंप्यूटर डिप्लोमा का कोर्स कर रही थी। खुदकुशी के इस मामले से इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं युवती के परिजनों का भी हाल बेहाल है।
जानें पूरा मामला
दरअसल, यह मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के गंगा नगर का है। बता दें कि बुधवार की रात हुई इस घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने कमरे को सील कर दिया है। परिजनों ने अपने आने तक शव को नीचे उतारने से मना किया है। पुलिस के बताए अनुसार लैलूंगा निवासी 22 वर्षीय छात्रा गंगानगर में एक इंजीनियर के घर रहकर घरेलू काम करती थी। वर्तमान में वह बीएड की पढ़ाई कर रही थी। इंजीनियर भी अंबिकापुर क्षेत्र का रहने वाला है।
बुधवार की रात करीब 11 बजे इंजीनियर के घर के स्टोर रूम में उसकी लाश फांसी के फंदे पर लटकती मिली। सूचना मिलने पर पुलिस ने कमरे को लॉक कर दिया है। परिवार के आने के बाद जांच शुरू होगी। छात्रा की मौत किन परिस्थितियों में हुई, पता नहीं चल सका है। परिजनों को खबर दी गई, जिसके बाद परिजनों ने शव उतारने से मना किया है।
student hanged himself: सिविल लाइन पुलिस ने कमरे को लॉक कर दिया है। उनके आने के बाद जांच शुरू होगी। छात्रा की मौत किन परिस्थितियों में हुई, पता नहीं चल सका है। पुलिस गुरुवार को जांच शुरू करेगी। युवती के कमरे की तलाशी लेगी और मोबाइल भी जब्त करेगी। इंजीनियर घर में पत्नी व बच्चों के साथ रहते हैं। छात्रा को लैलूंगा से घर का काम कराने के लिए लाए थे। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले की सच्चाई सामने आएगी।

Facebook



