BJP का ओपन चैलेंज.. क्या करेगी सरकार? भानुप्रतापपुर उपचुनाव की जंग.. ‘रेप’ पर संग्राम! क्या चुनौती वाली सियासत रंग लाएगी?

BJP का ओपन चैलेंज.. क्या करेगी सरकार? भानुप्रतापपुर उपचुनाव की जंग.. BJP Leader Brijmohan Agarwal gave open challenge to Congress

BJP का ओपन चैलेंज.. क्या करेगी सरकार? भानुप्रतापपुर उपचुनाव की जंग.. ‘रेप’ पर संग्राम! क्या चुनौती वाली सियासत रंग लाएगी?
Modified Date: December 3, 2022 / 03:14 pm IST
Published Date: November 23, 2022 12:01 am IST

रायपुर : BJP Leader Brijmohan Agarwal भानुप्रतापपुर में बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम पर रेप के आरोप का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। कांग्रेस की तरफ से लगातार तेज होते हमले के बीच बीजेपी के चुनाव प्रभारी बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस को बड़ा चैलेंज दिया है कि अगर दम है तो ब्रह्मानंद को गिरफ्तार करे। वो जेल में रहेंगे और हम चुनाव जीतेंगे। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि सबसे पहले झारखंड और छत्तीसगढ़ पुलिस मोहन मरकाम को अरेस्ट करे। जिन्होंने इस मामले में पीड़िता का नाम उजागर किया है। बीजेपी ने चुनौती दी तो सरकार की तरफ से भी जवाब आया। पूरे प्रकरण में कई सवाल उठ रहे हैं।

Read More : घर में इस हालत में मिला अस्पताल का कर्मचारी, देखकर पुलिस भी रह गई दंग 

BJP Leader Brijmohan Agarwal  भानुप्रतापपुर में बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम पर रेप के आरोप का मामला गरमाता जा रहा है। कांग्रेस की तरफ से लगातार तेज होते हमले के बीच बीजेपी के उपचुनाव प्रभारी बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस को बड़ा चैलेंज दिया है। कांग्रेस को चुनौती देते हुए कहा कि अगर दम है तो ब्रह्मानंद को गिरफ्तार करे. वो जेल में रहेंगे और हम चुनाव जीतेंगे। बृजमोहन अग्रवाल यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा सबसे पहले झारखंड और छत्तीसगढ़ पुलिस मोहन मरकाम को अरेस्ट करे। जिन्होने इस मामले में पीड़िता का नाम उजागर किया है। बीजेपी ने चुनौती दी तो सरकार की तरफ से भी जवाब आया।

 ⁠

Read More : चलती कार में 19 वर्षीय मॉडल के साथ ऐसा काम कर रहा था शख्स, दोस्त के डीजे पार्टी में होने आई थी शामिल

इससे पहले कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से नेताम का नामांकन रद्द करने की मांग भी की तो सीएम भूपेश ने BJP नेताओं को घेरते हुए सवाल किया कि एक बलात्कारी को कैसे टिकट दे दिया। कुल मिलाकर उपचुनाव की जंग में आरोप और चैलेंज देने की सियासत चरम पर है। सबसे बड़ा सवाल ये कि किसमें कितना दम है?


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।