घर में इस हालत में मिला अस्पताल का कर्मचारी, देखकर पुलिस भी रह गई दंग

घर में इस हालत में मिला अस्पताल का कर्मचारी, देखकर पुलिस भी रह गई दंग! hospital worker committed suicide

घर में इस हालत में मिला अस्पताल का कर्मचारी, देखकर पुलिस भी रह गई दंग

Project officer of Women and Child Development Department hanged for loss in crypto currency

Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 pm IST
Published Date: November 22, 2022 10:54 pm IST

जयपुर, 22 नवंबर (भाषा) राजस्थान के अलवर जिले के एक निजी अस्पताल में काम करने वाले 28 वर्षीय एक चिकित्सक ने खुद को दवा का इंजेक्शन लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। बहरोड़ थानाधिकारी वीरेंद्र पाल ने बताया कि मनीष सैनी पिछले कुछ महीनों से निजी अस्पताल में काम कर रहे थे और मंगलवार सुबह वह अपने कमरे में मृत पाये गये।

Read More:  जल्द रिलीज होगी Drishyam 3..! हिन्दी के साथ इस वर्जन में मचाएगी धूम, डॉयरेक्टर ने किया बड़ा खुलासा 

उन्होंने बताया कि “उसकी डायरी से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ जिसमें उसने कहा कि वह अपने जीवन से नाखुश था और इसलिए वह इतना बड़ा कदम उठा रहा है। उन्होंने अपनी आत्महत्या के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया।’’

 ⁠

Read More: खून से लाल हई सड़क, अलग अलग हादसों में एक महिला समेत पांच लोगों की मौत

पुलिस अधिकारी ने बताया कि चिकित्सक ने सुसाइड नोट में यह भी लिखा है कि वह धूम्रपान और शराब पीने का आदी हो गया है और इससे पहले कि वह अपना घर तबाह कर ले, इससे बेहतर है कि वह अपनी जीवन लीला समाप्त कर ले।उसके कमरे से दवा की खाली शीशी और इस्तेमाल की हुई सीरिंज बरामद हुई है। मृतक चिकित्सक मनीष सैनी हरियाणा के गुड़गांव के रहने वाले थे और पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।