विधानसभा थाने में बैठे भाजपा नेताओं ने खत्म किया धरना, राष्ट्रीय शोक के चलते वापस लिया रायपुर बंद का फैसला
विधानसभा थाने में बैठे भाजपा नेताओं ने खत्म किया धरनाः BJP leaders withdraw the decision from Raipur bandh
रायपुरः decision from Raipur bandh छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भाजपा नेता-कार्यकर्ता और पुलिस के बीच झड़प की घटना को लेकर विधानसभा थाने में धरने पर बैठे नेताओं ने आज देर शाम धरना खत्म कर दिया। इससे पहले आज शाम भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।
decision from Raipur bandh इससे पहले की इस घटना के विरोध में सोमवार को रायपुर बंद के आह्वान को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई।
decision from Raipur bandh बैठक के बाद रमन सिंह ने बताया कि लता मंगेशकर के निधन की वजह से राष्ट्रीय शोक है। इसलिए रायपुर बंद आह्वान को वापस ले लिया गया है। आने वाले दिनों में इस बंद को लेकर बैठक कर नए रणनीति तैयार करेंगे।
Read more : कोरिया में प्रशासनिक फेरबदल पर उठ रहे सवाल, 3 साल में 5 कलेक्टर 3 एसपी बदले गए

Facebook



