किस-किसका कटेगा पत्ता? गुजरात में कई भाजपा विधायकों का टिकट कटा, क्या छत्तीसगढ़ में भी लागू होगा यही फॉर्मूला?

BJP's Gujarat formula will be implemented in Chhattisgarh in 2023 assembly elections

किस-किसका कटेगा पत्ता? गुजरात में कई भाजपा विधायकों का टिकट कटा, क्या छत्तीसगढ़ में भी लागू होगा यही फॉर्मूला?

BJP's Gujarat formula

Modified Date: November 29, 2022 / 08:52 pm IST
Published Date: November 16, 2022 12:00 am IST

राजेश राज/रायपुरः BJP’s Gujarat formula  गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अपने 40 सिटिंग MLA का टिकट काटकर हड़कंप मचा दिया है। कांग्रेस का दावा है कि यहां भी प्रदेश भाजपा के तमाम दिग्गजों के पत्ते कटेंगे। इसी मुद्दे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला, जवाब में पूर्व सीएम ने मोर्चा भी संभाला लेकिन बड़ा सवाल ये उठा कि क्या वाकई प्रदेश में 2023 के लिए प्रदेश के कद्दावर भाजपा नेताओं का टिकट कटेगा, क्या वाकई टिकिट को लेकर कोई गुजरात मॉडल है जो पार्टीजनों की चिंता का सबब बना हुआ है क्योंकि पार्टी के असंतुष्ट कार्यकर्ताओं के फीडबैक के तौर पर बार-बार यही बात सामने आई है कि बिना बड़े बदलाव जीत की राह मुश्किल है ?

Read More : 10 साल की बच्ची से किया रेप, कोर्ट ने सुनाई ऐसी सजा कि सुनकर कांप उठेगी आपकी रूह 

BJP’s Gujarat formula  विकास के जिस गुजरात मॉडल को लेकर छत्तीसगढ़ में भाजपा नेता अपनी सरकार और पार्टी की उपलब्धियां गिनाते नहीं थकते थे, उसी गुजरात के फार्मूले ने अब प्रदेश भाजपा नेताओं को परेशान कर दिया है। दरअसल, गुजरात चुनाव में पार्टी ने 40 सीटिंग एमएलए का टिकट काट दिया है। इतना ही नहीं, पार्टी ने कांग्रेस को छोड़ भाजपा ज्वाइन करने वाले 20 लोगों को टिकट भी दे दिया। इस तरह, 182 विधानसभा सीटों में से कुल 60 सीटों पर सीधे सीधे पार्टी नेताओं को करारा झटका दिया है। इस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भाजपा नेताओं पर जमकर निशाना साध रहे हैं। CM भूपेश बघेल ने कहा कि वो तो शुरू से कहते आ रहे हैं कि पार्टी के मौजूदा किसी बड़े नेता को टिकट नहीं मिलने वाला है।

 ⁠

Read More : G20 नेताओं के डिनर पर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिले पीएम मोदी, इंडोनेशिया दौरे पर हैं प्रधानमंत्री 

वैसे ये किसी से छिपा नहीं है कि छत्तीसगढ़ भाजपा कार्यकर्ता प्रदेश के कई बड़े चेहरों को लेकर बेहद खफा हैं। कई बार इन कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय नेतृत्व को ये मैसेज भी दे दिया गया है कि जब तक नए चेहरे को सामने नहीं लाया जाएगा तब तक पार्टी को रिवाइव करना मुश्किल होगा…हालांकि, प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के वार पर पूर्व सीएम रमन सिंह ने ये कह कर पलटवार किया है कि पहले वो अपनी पार्टी संभालें।

Read More : प्रदेश के किसानों को बड़ी राहत, खाते में भेजे जाएंगे 3500 रुपए, 31 लाख से ज्यादा परिवारों को मिलेगा लाभ  

अब सियासी गलियारे में वार-पलटवार, आरोप और सफाई की पॉलिटिक्स कोई नई बात नहीं है, लेकिन ये भी सच है कि मौजूदा दौर में विधानसभा चुनाव में टिकिट बांटने के गुजरात मॉडल ने छत्तीसगढ़ के कद्दावर नेताओं की नींदें उड़ा दी हैं। किसे टिकिट मिलेगा और किसका पत्ता साफ होगा ज्यादातर नेता इसी गणित में लगे हैं।

 

 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।