विधानसभा चौक के पास नकली शराब बनाने की अवैध कारखाने का भांडाफोड़, ढाई लाख रुपए की शराब जब्त
विधानसभा चौक के पास नकली शराब बनाने की अवैध कारखाने का भांडाफोड़! Busted Fake Liquor Factory in Raipur Sized 2.5 Lakh Liquor
IBC BIg Breaking
Busted Fake Liquor Factory in Raipur
रायपुर: शहर में विधानसभा चौक के पास नकली शराब बनाने के अवैध कारखाने का भंडाफोड़ हुआ है। सबसे सुरक्षित माने जाने वाले विधानसभा के पास ये अवैध शराब की फैक्ट्री चल रही थी।
Read More: ‘कका अभी जिंदा हे’ जानिए सीएम भूपेश बघेल ने कार्यक्रम के दौरान क्यों कही ये बात
आबकारी विभाग के अफसरों ने यहां दबिश देकर 40 पेटी अंग्रेजी शराब, बोतल सील करने की मशीन और मध्यप्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र जैसे दूसरे राज्यों के मार्का वाले ढक्कन और रैपर जब्त किए हैं। जब्त की गई शराब की कीमत करीब ढाई लाख रुपए है। पुलिस ने मौके से एक गाड़ी भी जब्त की है और आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है।

Facebook



