Price of paddy will be more than Rs 3600

CG Vidhan Sabha Chunav 2023: कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे ने किसानों के दी खुशखबरी, कहा – ‘धान का दाम 36 सौ रुपये से ज्यादा मिलेगा..’

Price of paddy will be more than Rs 3600 कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे ने किसानों के दी खुशखबरी, कहा - 'धान का दाम 36 सौ रुपये से ज्यादा मिलेगा..'

Edited By :   September 23, 2023 / 02:55 PM IST

Price of paddy will be more than Rs 3600: रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को कुछ ही महीने रह गए हैं। सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव को लेकर कमर कस ली है।इसी बीच कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे का बड़ा बयान सामने आया है।

Read more: Assembly Election 2023: चुनावी साल में वायरल हुआ भाजपा नेता की रासलीला का वीडियो, डांसर को गोद में उठाकर खुलेआम किया…

छत्तीसगढ़ में धान के दामों को लेकर कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि धान का दाम 36 सौ रुपये से ज्यादा मिलेगा। अगले कार्यकाल तक 36 सौ रुपये से ज्यादा मिलेगा। BJP को धान पर कुछ समझ ही नहीं है। मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि किसान हमारी बातों को समझ गए हैं।

Read more: CG Vidhan Sabha Chunav 2023: आचार ​संहिता को लेकर अहम निर्देश, 24 घंटे एक्टिव हो जाएगा कंट्रोल रूम

बता दें कि कल कांग्रेस ने 6 प्रमुख समितियां प्रोटोकाल, अनुशासन, घोषणा पत्र, संचार, चुनाव प्रबंधन और योजना व रणनीति की बैठक आयोजित की। इस दौरान पीसीसी प्रभारी कुमारी शैलजा ने संचार समिति, घोषणापत्र समिति, चुनाव प्रबंधन समिति और रणनीति समिति की बैठकें भी ली। घोषणापत्र समिति की बैठक में ₹3600 धान का दाम और 20 क्विंटल खरीदी किए जाने समेत कई मुद्दों पर विस्तारित चर्चा हुई।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें