CG Cabinet Expansion: साय कैबिनेट में दो नए चेहरे… अजय चंद्राकर, राजेश मूणत, अमर अग्रवाल, गजेंद्र यादव या फिर ललित चंद्राकर?

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए छत्तीसगढ़ में मतदान खत्म होने के बाद अब प्रदेश में साय कैबिनट का विस्तार की चर्चा तेज हो गई है।

CG Cabinet Expansion: साय कैबिनेट में दो नए चेहरे… अजय चंद्राकर, राजेश मूणत, अमर अग्रवाल, गजेंद्र यादव या फिर ललित चंद्राकर?

CG Cabinet Expansion Latest Update

Modified Date: May 14, 2024 / 06:50 pm IST
Published Date: May 14, 2024 5:02 pm IST

रायपुर: CG Cabinet Expansion Latest Update लोकसभा चुनाव 2024 के लिए छत्तीसगढ़ में मतदान खत्म होने के बाद अब प्रदेश में साय कैबिनट का विस्तार की चर्चा तेज हो गई है। खबर है कि आचार संहिता खत्म होने के बाद साय कैबिनट का विस्तार हो सकता है। इसके साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि निगम मंडलों में भी नियुक्तियों का दौर शुरू हो सकता है। इन सब चर्चाओं के बीच कैबिनेट मंत्री राम विचार नेताम का बड़ा बयान सामने आया है।

Read More : Andhra Pradesh Election 2024: आचार संहिता उल्लंघन मामले पर अल्लू अर्जुन ने दी सफाई, कहा- अपने MLA दोस्त का सपोर्ट कर रहा हूं… 

CG Cabinet Expansion Latest Update कैबिनेट मंत्री राम विचार नेताम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद निगम-मंडल की नियुक्ति होगी। पूर्व सांसद, विधायकों और पार्टी के लिए समर्पित कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता दी जाएगी। हालांकि इस संबंध में पार्टी और संगठन के वरिष्ठ नेता मिलकर निर्णय लेंगे। इस दौरान कैबिनेट मंत्री नेताम ने लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम और कांग्रेस के छत्तीसगढ़ के पांच सीट जीतने के दावे को लेकर कहा कि कांग्रेस के सारे मुगालते दूर हो जाएंगे। छत्तीसगढ़ की जनता ने मोदी के चेहरे और गारंटी में विश्वास जताया है। 11 की 11 सीट हम जीतेंगे। साय सरकार के काम की पूरे देश में चर्चा है।

 ⁠

Read More : Lady ASI Run Away with Constable: महिला ASI के साथ गायब हो गया कॉन्स्टेबल, चुनाव ड्यूटी बताकर कर रहे थे ये काम, पांच साल से चल रहा था अफेयर

दूसरी ओर लोकसभा चुनाव 2024 में मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की जीत तय मानी जा रही है और कयास लगाए जा रहे हैं कि वे मंत्री पद से इस्तीफा देंगे। अगर बृजमोहन अग्रवाल मंत्री पद से इस्तीफा देते हैं तो साय कैबिनेट में दो नए मंत्रियों के लिए जगह बन जाएगी, क्योंकि पहले साय कैबिनेट में एक पद खाली है। ऐसे में साय कैबिनेट में आचार संहिता के बाद दो नए चेहरों को जगह मिल सकती है।

Read More : Fact Check : पीएम मोदी ने खुले मंच से की ओवैसी की पार्टी को जिताने की अपील? सोशल मीडिया पर वायरल दावे की ये है हकीकत

इन नेताओं को मिल सकता है मौका

मीडिया जगत और लोगों के बीच लग रहे कयास की बात करें तो ये माना जा रहा है कि दुर्ग संभाग को एक और विधायक को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है। इनमें दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव और दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर का नाम शामिल बताया जा रहा है। कहा ये भी जा रहा है कि पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, अजय चंद्राकर और राजेश मूणत की दावेदारी भी काफी मजबूत है। ये तीनों पहले ही मंत्रिमंडल का हिस्सा रह चुके हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।