CG Crime: छत्तीसगढ़ में फिर हत्या से दहला पूरा शहर, महिला को कुल्हाड़ी से उतारा मौत के घाट, पूरे इलाके में फैली सनसनी
CG Crime: छत्तीसगढ़ में फिर हत्या से दहला पूरा शहर, महिला को कुल्हाड़ी से उतारा मौत के घाट, पूरे इलाके में फैली सनसनी
Bhilai Latest Crime News
कांकेर: CG Crime छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से एक बदल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला की हत्या हो गई। बताया जा रहा है कि महिला को कुल्हाड़ी मारकर मौत के घाट उतारा गया है। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
CG Crime जानकारी के अनुसार, घटना कोतवाली थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले महिला के बेटे के साथ विवाद हुआ था। महिला की हत्या के बाद बेटा फरार हो गया है। अब फरार बेटे पर इस हत्याकांड की आशंका जताई जा रही है।
घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी का माहौल बना हुआ है। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है। फिलहाल पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।

Facebook



