PM Modi in CG Rajyotsav: राज्योत्सव के मंच से विपक्ष पर मोदी का करारा हमला, बोले- कुछ लोग संविधान की किताब का दिखावा करते हैं..

राज्योत्सव के मंच से विपक्ष पर मोदी का करार हमला, CG Rajya Utsav 2025 Latest News: Modi launches scathing attack on opposition from the stage of Rajya Utsav

PM Modi in CG Rajyotsav: राज्योत्सव के मंच से विपक्ष पर मोदी का करारा हमला, बोले- कुछ लोग संविधान की किताब का दिखावा करते हैं..

PM Modi in Chhattisgarh Live News Updates/Image Source: IBC24

Modified Date: November 2, 2025 / 12:11 am IST
Published Date: November 1, 2025 4:48 pm IST

रायपुरः CG Rajyotsav 2025 Latest News: छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के मौके पर पीएम मोदी ने रजत जयंती महोत्सव का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने विपक्षी नेताओं पर भी निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि हमारा छत्तीसगढ़ नक्सलवाद और माओवाद से मुक्त हो रहा है। नक्सलवाद की वजह से अपने 50-55 साल तक जो कुछ झेला वो पीड़ादायक है। कुछ लोग संविधान की किताब का दिखावा करते हैं। सामाजिक न्याय के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाते हैं। उन्होंने दशकों तक आप लोगों के साथ अन्याय किया है।

जहां बिजली नहीं आती थी, वहां आज इंटरनेट तक पहुंचा- मोदी

मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोगों का जीवन आसान बने। आप की जीवन से मुश्किलें कम हो, इसके लिए सरकार काम कर रही है। जहां बिजली नहीं आती थी, वहां आज इंटरनेट तक पहुंच चुका है। कुछ परिवारों के लिए गैस सिलेंडर सपना होता था। अमीर के घर सिलेंडर आता था, तो गरीबों को लगता था कि मेरे घर यह कम आएगा। गैस कनेक्शन आज घर घर तक पहुंच गया है। अब पाइप के जरिए घर-घर तक सस्ती गैस पहुंचाने का संकल्प लिया है।

 ⁠

PM बोले-40 हजार किलो मीटर तक सड़कों का नेटवर्क पहुंचा

पीएम मोदी ने कहा कि जब छत्तीसगढ़ बना था, तब गांवों तक पहुंचना मुश्किल था। गांवों में सड़कें नहीं थी। आज 40 हजार किलो मीटर तक सड़कों का नेटवर्क पहुंच चुका है। 11 साल में छत्तीसगढ़ में नेशनल हाईवे का विस्तार हुआ है। नए नए एक्सप्रेस-वे बन रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि रायपुर से बिलासपुर पहुंचने में पहले बहुत समय लगते हैं। अब यह समय कम हो गया है। छत्तीसगढ़ कभी सिर्फ कच्चे माल के लिए जाना जाता था। आज इंडस्ट्रियल के लिए भी जाना जाता है। डॉक्टर रमन सिंह को श्रेय जाता है। विकास के लिए।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।