सड़कों पर मवेशियों का जमावड़ा, हलाकान हुए किसान और ग्रामीण, दी आंदोलन की चेतावनी
सड़कों पर मवेशियों का जमवाड़ा, हलाकान हुए किसान और ग्रामीण! CG Roka Cheka Scheme: Villagers Upset to stray animals prepares for Protest
बेमेतरा: CG Roka Cheka Scheme छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना रोका छेका में सरकार के अधिकारी और कर्मचारी ही लापरवाही करते नजर आ रहे हैं। ये बातें हम यूं ही नहीं कह रहे हैं। दरअसल आवारा मवेशियों से हलाकान ग्रामीणों और किसानों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। बताया जा रहा है कि वे मवेशियों से परेशान हैं। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
Read More: फायरिंग से दहला ये शहर, पुलिस अधिकारी समेत 5 की मौत…
CG Roka Cheka Scheme मिली जनकारी के अनुसार जिले की सड़कों पर मवेशियों का जमावड़ा रहता है, जिसके चलते रास्ते में चलने वाले राहगीर हादसे का शिकार हो जाते हैं। वहीं, खुले में घूम रहे मवेशी किसानों की फसल को भी बर्बाद कर रहे हैं, जिससे ग्रामीण परेशान हैं। अब परेशान ग्रामीणों ने और किसान नेताओं ने आंदोलन की चेतावनी दी है और मवेशियों को लेकर कलेक्टर को आवेदन दिए हैं।
बता दें कि सरकार ने खुले में घूमने वाले मवेशियों के लिए रोका छेका योजना बनाई है, जिसके तहत हर गांव में बने गौठान में मवेशियों को रखा जाना है। लेकिन लापरवाही के चलते मवेशियों को गौठान में नहीं रखा जाता और वे सड़कों पर घूमते रहते हैं। साथ ही किसानों की फसल को भी नुकसान पहुंचाते हैं।

Facebook



